चेकिंग के दौरान कार से सवा दो लाख की नगदी बरामद
आशारोडी चेकपोस्ट पर पुलिस और आयकर विभाग की निगरानी टीम ने कार की चेकिंग के दौरान दो लाख तीस हजार रुपये बरामद किए।
देहरादून, जेएनएन। आशारोडी चेकपोस्ट पर पुलिस और आयकर विभाग की निगरानी टीम ने कार की चेकिंग के दौरान दो लाख तीस हजार रुपये बरामद किए। राशि के संबंध में कोई सकारात्मक जानकारी नहीं बताने पर इसे जब्त कर लिया गया।
सुबह सहारनपुर की तरफ से पोलो कार नंबर एचआर HR-24-जेड-5359 को पुलिस और निगरानी टीम ने रोका। इस कार में तीन लोग सवार थे। इसमें अमरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 सूर्य वाला तहसील टिब्बी हनुमानगढ़ राजस्थान, जरनैल सिंह पुत्र प्यार सिंह ग्राम गोविंदगढ़ थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान और फतेह सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी उपरोक्त बैठे थे।
जांच टीम ने जब कार की चेकिंग की तो भीतर एक बैग में रखे 230000 रुपये मिले। वाहन चालक अमरजीत सिंह बरामद नगदी के संबंध में वैध दस्तावेज आदि प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस पर उक्त राशि को जब्त कर लिया गया।
बता दें कि चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है। इसके क्रम में देहरादून में अंतरराज्यीय बैरियर स्थापित किए गए हैं। बरामद राशि की सूचना उपजिलाधिकारी, आयकर विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।