पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, सात किलो से ज्यादा गांजा बरामद
अल्मोड़ा में पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपित के पास से सात किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है।
अल्मोड़ा, जेएनएन। जौरासी से दिल्ली की ओर जा रही रोडवेज की बस में सवार एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवार्इ की जा रही है।
दरअसल, जिले में नया सवेरा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से करवाने के साथ ही युवाओं में नशाखोरी को रोकने के लिए तलाशी के आदेश दिए गए हैं।
इसी के तहत थाना भतरौंजखान के उपनिरीक्षक चन्द्र सिंह और उनकी टीम ने रोडवेज बस जो जौरासी से दिल्ली की ओर जा रही थी की तलाशी ली। इस दौरान बस में सवार अंकित पुत्र लेखराज निवासी ईदगाह रोड जसपुर उधमसिंहनगर के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे से 7.975 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 40 हजार बतार्इ जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।