नाबालिग ने रिश्तेदार पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
कोतवाली कैंट क्षेत्र में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि नाबालिग से उसके नजदीकी रिश्तेदार ने सात साल पहले यौन उत्पीड़न क ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली कैंट क्षेत्र में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि नाबालिग से उसके नजदीकी रिश्तेदार ने सात साल पहले यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंट इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एक नाबालिग ने कोतवाली आकर तहरीर दी है। बताया कि उनकी मां की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह अपनी बड़ी बुआ के यहां रहने लगी।
बताया कि जब वह 10 साल की थी, बुआ के लड़के ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। जब यह बात उसने बुआ को बताई तो बुआ ने उसके साथ मारपीट की और चुप रहने को कहा। जिसके बाद से वह अपनी दूसरी बुआ के यहां रहने लगी।
दो दिन पहले उसकी बड़ी बुआ छोटी बुआ के घर आई और दोबारा उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद नाबालिग ने पूरा वाकया दूसरी बुआ और भाई को बताया। इसके बाद भाई और उसके अन्य परिजनों कोतवाली पहुंचे। जहां नाबालिग की तहरीर के बाद आरोपित के खिलाफ पोक्सो अधिनियम व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।