Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहने चमकाने का झांसा देकर ले उड़े सोने के मंगलसूत्र

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 09:06 PM (IST)

    देहरादून में गहने चमकाने का झांसा देकर ठग एक महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

    गहने चमकाने का झांसा देकर ले उड़े सोने के मंगलसूत्र

    देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली क्षेत्र के पथरियापीर में गहने चमकाने का झांसा देकर ठग एक महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है। बाइक सवार ठगों ने खुद को एक कंपनी का सेल्समैन बताकर महिला को झांसे में लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे दो युवक पथरियापीर में मनमोहन कुमार के घर पर आए। उस समय पीड़ि‍त और उनकी पत्नी ही घर पर मौजूद थे। युवकों ने खुद को एक कंपनी का सेल्समैन बताया और कहा कि उनके पास कंपनी का प्रोडक्ट है। जिससे मूर्तियां और सोने-चांदी के गहने आदि चमक जाते हैं।

    दंपती उनके झांसे में आ गया और उन्होंने घर में रखी मूर्तियां और पायल उन्हें चमकाने के लिए दे दिए। पीड़ि‍त के मुताबिक ठगों ने पायल, मूर्तियां आदि साफ कर उन्हें वापस दे दिए। जिससे उन्हें उन पर विश्वास हो गया। इसी दौरान ठगों ने उनकी पत्नी के गले में पड़ा सोने का मंगलसूत्र भी चमकाने के लिए मांग लिया और अन्य मूर्तियों के साथ ही वे मंगलसूत्र को चमकाने लगे।

    बातों-बातों में ठगों ने दंपती को और गहने व मूर्तियां लाने को कहा। उनकी बातों में आकर दंपती घर के अंदर चले गए। चंद मिनटों बाद जब दंपती बाहर आए तो देखा आरोपी वहां से रफू-चक्कर हो चुके थे। महिला ने देखा कि उसका मंगलसूत्र वहां नहीं था। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना धारा चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती से पूछताछ कर ठगों की तलाश शुरू कर दी। 

    पीड़ि‍त दंपती के मुताबिक दोनों ठग करीब 25 से 26 साल के थे और काले रंग की बाइक में आए थे। धारा चौकी इंचार्ज विकास रावत ने बताया कि दंपती के बताए हुलिये के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।

     

    यह भी पढ़ें: कसता जा रहा जहरखुरानी गिरोह का शिकंजा, नेपाल के यात्री से लूट

    यह भी पढ़ें: बड़े ही प्यार से व्यापारियों से लूट लिए 35 हजार, फिर फरार

    यह भी पढ़ें: नेपाल में नोट बदलने के नाम पर कमीशन का दिया झांसा, ले उड़ा 35 हजार