नेपाल में नोट बदलने के नाम पर कमीशन का दिया झांसा, ले उड़ा 35 हजार
उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में एक युवक को नेपाल में करंसी बदलने के नाम पर अच्छा कमीशन दिलाने का झांसा दिया गया और फिर उससे 35 हजार रुपए ठग लिए गए।
खटीमा, [जेएनएन]: उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में एक युवक को झांसे में लेकर 35 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।
दरअसल, पीलीभीत के गोंच क्षेत्र का रहने वाला राजेश सितारगंज स्थित सिडकुल फैक्ट्री में काम करता है। उसी के साथ यहां कम कर रहे एक युवक ने उसे नेपाल में करंसी बदलने के एवज में मोटा कमीशन दिलाने का झांसा दिया और उससे 35 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद वह फरार हो गया।
जिसके बाद पीड़ित राजेश ने झनकइया पुलिस को तहरीर दी। राजेश ने बताया कि उसके साथ बग्घाचौवन का एक युवक सिडकुल में नौकरी करता है। दोनों के बीच जान-पहचान हो जाने के बाद बग्घाचौवन के युवक ने राजेश से कहा कि वह नेपाल में नोट बदलने का भी काम करता है। जिसमें कमीशन के रूप में अच्छी रकम मिल जाती है। उसने उसे नोट बदलकर कमीशन दिलाने का झांसा देकर 35 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद दोनों मेलाघाट पहुंचे। जहां से आरोपी युवक उसकी नगदी लेकर लापता हो गया। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।