दून में करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
कमेटी के नाम पर दर्जनों लोगों से दो करोड़ से अधिक की रकम डकारने वाले दंपती को पटेलनगर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। दोनों पूर्व में बेचे गए मकान का पैसा लेने आए थे।
देहरादून, [जेएनएन]: कमेटी के नाम पर दर्जनों लोगों से दो करोड़ से अधिक की रकम डकारने वाले दंपती को पटेलनगर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। दोनों यहां पूर्व में बेचे गए मकान का पैसा लेने आए थे।
पुलिस के मुताबिक पुरुषोत्तम प्रसाद बहुगुणा निवासी बहुगुणा कॉलोनी अजबपुर खुर्द पटेलनगर ने बीती 27 मई को पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि देवेश गुप्ता व उसकी पत्नी पारुल निवासी टीएचडीसी कॉलोनी उनके साढ़े 13 लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं। यह पैसा कमेटी में लगाया गया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों ने इलाके के दर्जनों लोगों से कमेटी के नाम पर करोड़ों रुपये ले रखे हैं। जब रुपये लौटाने की बारी आई तो देवेश और पारुल फरार हो गए। यह भी पता चला कि फरार होने से पहले देवेश गुप्ता ने देवर्षि एनक्लेव देहराखास का मकान बेचा था। इसकी रजिस्ट्री देवेश ने 15 मई को की थी, मगर मकान की पूरी कीमत उसे नहीं मिली थी।
मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि रविवार को देवेश और पारुल बकाया रुपये लेने के लिए देहरादून आने वाले हैं। पटेलनगर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि एसआइ विवेक भंडारी, महिला एसआइ हेमलता को सिविल ड्रेस में टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दिया गया। सुबह देवेश और पारुल को दून एक्सप्रेस से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।