उत्तराखंड गोल्ड कप में एलडीए लखनऊ और इनकम टैक्स का जीत से आगाज
उत्तराखंड गोल्ड कप में एलडीए लखनऊ ने एफसीआइ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को 40 रन और इनकम टैक्स ने आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड को सात रन से शिकस्त देकर शानदार आगाज किया।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप में एलडीए लखनऊ ने एफसीआइ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को 40 रन और इनकम टैक्स ने आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड को सात रन से शिकस्त देकर शानदार आगाज किया।
37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को रेंजर्स मैदान में पहला मुकाबला एलडीए लखनऊ और एफसीआइ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के बीच खेला गया। एफसीआइ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए एलडीए लखनऊ को न्योता दिया।
एलडीए लखनऊ को सलामी बल्लेबाज शिवम और अलमस शौकत ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी को आए फैज ने शिवम के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी निभाई। टीम के 173 रनों के योग पर शिवम (100) पवेलियन लौटे। शिवम ने 61 गेंदों में सात छक्के व आठ चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली। इसके बाद निर्धारित 40 ओवर में टीम ने छह विकेट खोकर 385 रन बनाए। टीम के लिए फैज ने 67, राहुल रावत ने 74, प्रियांशु ने 59 व बादल सिंह ने 43 रनों का योगदान दिया।
एफसीआइ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए ऋषि धवन ने दो, राजेंद्र, मनीष, संजीव व सिदेश ने एक-एक सफलता हासिल की। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एफसीआइ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम को धमेंद्र (05) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद राजेंद्र बिष्ट (34) व नितिन सैनी (54) ने पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद निर्धारित ओवर में एफसीआइ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम नौ विकेट खोकर 345 रन ही बना सकी और मुकाबले को 40 रन से हार गई।
टीम के लिए मनीष ने 76, ऋषि धवन ने 68 व चेतन शर्मा ने 30 रन बनाए। एलडीए लखनऊ के लिए प्रियांशु आनंद ने तीन, जीशान व जमशेद ने दो-दो विकेट चटकाए। एलडीए लखनऊ के शिवम सिंह को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में इनकम टैक्स स्पोर्ट्स बोर्ड और आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में इनकम टैक्स ने पहले खेलते हुए वैभव रावल 114, राहुल तेवतिया 60 व राहुल यादव की 59 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 45 ओवर में छह विकेट गंवाकर 316 रन बनाए। आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड के लिए सुमित सिंह ने चार विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड की टीम को राहुल सिंह (13) व सुमित सिंह (02) के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद शिवम तिवारी व नकुल वर्मा ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की शतकीय साझेदारी बनाई। टीम के 197 रनों के योग पर शिवम तिवारी (70) रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद नकुल वर्मा (117) रन बनाकर वापस लौटे। जीत के करीब खड़ी आर्मी स्पोर्ट्स की टीम निचले क्रम में विकेट पतन से 44.1 ओवर में 309 रन पर सिमट गई और सात रन से मुकाबले को हार गई। इनकम टैक्स के लिए राहुल यादव ने चार व अनिकेत चौधरी तीन विकेट चटकाए। इससे पूर्व रेंजर्स मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एफआरआइ के महानिदेशक सुरेश गैरोला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस दौरान सीएयू के सचिव हीरा सिंह बिष्ट, सचिव पीसी वर्मा, एस मेघवाल, धीरज खरे, देवेंद्र सती, दिनेश शर्मा, संदीप गुप्ता, पृथ्वी सिंह नेगी, दीपक मेहरा, अनिल डोभाल, अशोक घिल्डियाल समेत अन्य मौजूद रहे।
गोल्ड कप में ओएनजीसी की जगह खेलेगी उत्तराखंड इलेवन
ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है, लेकिन अंतिम समय पर ओएनजीसी लिमिटेड दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट में खेलने से हाथ खड़े कर दिए। आनन फानन में आयोजकों ने पूल को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया है। अब उत्तराखंड इलेवन के नाम से टीम को मैदान में उतारा जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से 37वें ऑल इंडिया गोल्ड कप आज से आरंभ हुआ। जिसमें देश भर से 16 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट से शुरू होने से पहले पूल सी में शामिल ओएनजीसी लिमिटेड दिल्ली की टीम ने कागजात पूरे नहीं होने की बात बताई।
सीएयू के सचिव पीसी वर्मा ने बताया कि ओएनजीसी लिमिटेड दिल्ली की टीम ने निर्धारित समय तक अपने कागजात जमा नहीं कराए। संपर्क करने पर बार-बार डायरेक्टर के पास फाइल फंसी होने की बात कही। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय तक टीम के कागज आने का इंतजार किया गया।
समय पूरा होने के बाद तक कागज जमा नहीं कराने पर उन्हें टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी गई। पूल को पूरा करने के लिए विकल्प के तौर पर सीएयू की टीम के साथ एक अन्य टीम का भी चयन किया गया है। कमेटी के साथ चर्चा कर उत्तराखंड इलेवन के नाम से इस टीम को मैदान में उतारा जाएगा। पीसी वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की दो टीमें खिलाने से ज्यादा खिलाडिय़ों को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।
टीएससी पांच विकेट से जीती
ऑल इंडिया टी-20 चैंपियन ट्रॉफी में तारा स्पोट्र्स क्लब (टीएससी) ने रामा क्रिकेट ऐकेडमी को पांच विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रेमनगर स्थित रामराज क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में टीएससी और रामा क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया।
इसमें रामा क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हुए 14.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन बनाए। टीम के लिए बल्ली व अभिषेक ने 13-13 रन बनाए। टीएससी के लिए गौरव व मोहित ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीएससी की टीम ने 11.5 ओवर में ही 82 रन बनाकर मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया। टीएससी के लिए रोबिन ने 29 व गौरव ने 20 रन बनाए। रामा क्रिकेट ऐकेडमी के लिए अजहर ने तीन विकेट चटकाए।
अभिषेक की घातक गेंदबाजी से बारू ऐकेडमी जीती
उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बारू क्रिकेट ऐकेडमी ने अभिषेक सिंह की घातक गेंदबाजी से वैली क्रिकेट ऐकेडमी को 246 रनों से करारी शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। बारू के अभिषेक सिंह ने आठ ओवर में चार रन देकर छह विकेट चटकाए
कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बारू क्रिकेट ऐकेडमी और वैली क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला हुआ। बारू क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलते हुए युवराज चौहान 68, चिराग 59 व सचिन की 47 रनों की पारी से टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 297 रन बनाए। वैली क्रिकेट ऐकेडमी के लिए निखिल कश्यप ने तीन व महताब ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैली क्रिकेट ऐकेडमी टीम को बारू क्रिकेट ऐकेडमी के अभिषेक ने शुरुआती झटके दिए। जिसके चलते पूरी टीम 23.1 ओवर में कुल 51 रन ही बना सकी। निखिल कश्यप की 23 रनों की पारी को छोड़ अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सके। बारू ऐकेडमी के लिए अभिषेक सिंह ने आठ ओवर में चार रन देकर छह विकेट चटकाए। इसके अलावा अनुज गुसाई ने तीन विकेट झटके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।