सड़क किनारे बेहोश मिला मजदूर, अस्पताल में हुई मौत
रायपुर क्षेत्र के गुजरोवाली गांव में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सड़क किनारे बेहोश मिला। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देहरादून, [जेएनएन]: रायपुर क्षेत्र के गुजरोवाली गांव में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सड़क किनारे बेहोश मिला। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह मजदूर गुजरोवाली स्थित शुभ विवाह वैडिंग प्वाइंट में मजदूरी को आया था। ठेकेदार उसे घंटाघर क्षेत्र से वहां लाया था। मृतक की जेब से मिले आइडी कार्ड में लाल सिंह पुत्र चंद्रभान निवासी लक्खीबाग लिखा था।
पढ़ें-ऋषिकेश में नाले से कैराना के युवक का शव बरामद
इस पर पुलिस ने लक्खीबाग पुलिस की मदद से उसका घर तलाशने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पढ़ें: हाईटेंशन की चपेट में आकर विवाहिता की दर्दनाक मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।