Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में कुहू-रोहन की जोड़ी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2018 02:41 PM (IST)

    रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग में भारत की कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    रूस ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में कुहू-रोहन की जोड़ी

    देहरादून, [जेएनएन]: रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग में भारत की कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    24 से 29 जुलाई तक रूस के ओलंपिक स्पोर्टस हॉल में चलने वाले टूर्नामेंट में गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। मिश्रित युगल वर्ग में द्वितीय वरीयता प्राप्त कुहू गर्ग व रोहन कपूर की जोड़ी ने रूस के एलेक्सी पानोव व पोलिना माकोवीवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-10, 21-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की कुहू गर्ग व दिल्ली के रोहन कपूर की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित युगल वर्ग में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वर्ष स्वीडन ओपन में उन्होंने कांस्य और आइसलैंड इंटरनेशनल में खिताब पर कब्जा जमाया था। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि कवार्टर फाइनल में कुहू व रोहन का मुकाबला रूस के आंद्रेज लोगिनोव व लिलिया अबिबुलायवा की जोड़ी से होगा। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी गठित, 31 को पहली बैठक

    यह भी पढ़ें: पीएमबीएल में खेलेगी दून की हिमालयन टाइगर्स

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में थम नहीं रही तकरार