Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू गर्ग और रोहन दूसरे दौर में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 10:35 AM (IST)

    चाइना में चल रही वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 में उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले राउंड को जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

    Hero Image
    वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू गर्ग और रोहन दूसरे दौर में

    देहरादून, [जेएनएन]: भारत की कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी का बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन जारी है। चाइना में 30 जुलाई से आठ  अगस्त तक चल रही वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 में भी उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले राउंड को जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाइना के नानजिंग में चल रही वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ खेलते हुए कनाडा की जोड़ी टोबी एन जी व राचेल को सीधे सेटों में 21-19 व 21-6 से आसानी से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। 

    दूसरे दौर में कुहू की जोड़ी का सामना छठी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड की जोड़ी क्रिश अदकोक्क व गबेरेला अदकोक्क से होगा। कुहू गर्ग और रोहन कपूर ने इससे पहले रशिया ओवर में रजत पदक जीता था। कुहू के शानदार प्रदर्शन पर  उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी हैं।

    यह भी पढ़ें: खुखरी यूथ क्लब ने तुषार क्लब को हराकर जीता फुटबाल खिताब

    यह भी पढ़ें: दीपेंद्र नेगी अंडर 23 इंडिया कैंप में शामिल, कुहू और रोहन को चांदी 

    यह भी पढ़ें: जीत के साथ कुहू-रोहन की जोड़ी रशियन ओपन के फाइनल में