Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुखरी यूथ क्लब ने तुषार क्लब को हराकर जीता फुटबाल खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 07:40 AM (IST)

    एट ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में खुकरी यूथ क्लब ने तुषार क्लब नवादा को 1-0 से हराकर खिताब जीता।

    खुखरी यूथ क्लब ने तुषार क्लब को हराकर जीता फुटबाल खिताब

    देहरादून, [जेएनएन]: एट ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में खुकरी यूथ क्लब ने तुषार क्लब नवादा को 1-0 से हराकर खिताब जीता।

    कौलागढ़ के भट्टा ग्राउंड में 15 जुलाई से आयोजित प्रतियोगिता का  फाइनल मुकाबला खुखरी यूथ क्लब और तुषार क्लब नवादा के बीच खेला गया। खुखरी क्लब ने तुषार क्लब को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 

    खुखरी क्लब के साहिल ने पहले हाफ में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में तुषार क्लब के खिलाड़ी गोल दागने के लिए जूझते रहे, लेकिन निर्धारित समय में कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समापन पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक साहिल गुरुंग के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: दीपेंद्र नेगी अंडर 23 इंडिया कैंप में शामिल, कुहू और रोहन को चांदी 

    यह भी पढ़ें: जीत के साथ कुहू-रोहन की जोड़ी रशियन ओपन के फाइनल में

    यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में गोल्ड जीतना अगला 'लक्ष्य'