Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रवृत्ति घोटाला: जगमोहन मानव प्राइवेट आइटीआइ का चेयरमैन गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 08 Nov 2019 03:55 PM (IST)

    समाज कल्याण के छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने एक आइटीआइ संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    छात्रवृत्ति घोटाला: जगमोहन मानव प्राइवेट आइटीआइ का चेयरमैन गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। समाज कल्याण के छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने एक आइटीआइ संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

    समाज कल्याण विभाग में करोड़ों की छात्रवृत्ति का घोटाला हुआ था। इसमें कॉलेजों ने एससी-एसटी के विद्यार्थियों का फर्जी प्रवेश दिखा कर लाखों रुपये हड़प लिए थे। इस मामले की जांच कर रही एसआइटी ने समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ-साथ कई कॉलेजों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें जगमोहन मानव प्राइवेट आइटीआइ हर्बटपुर, विकास नगर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे की जांच एसआइएस (विशेष जांच प्रकोष्ट)प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी कर रहे हैं। एसआएस प्रभारी ने आइटीआइ के चेयरमैन जगमोहन सैनी पुत्र रामनाथ निवासी गांव फरीदपुर,थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को पूछताछ के लिए ऑफिस में बुलाया था। पूछताछ के बाद जगमोहन सैनी का गिरफ्तार कर लिया गया। इसका मुकदमा प्रेम नगर थाने में दर्ज कराया गया हैै। आरोपित को प्रेमनगर थाना पुलिस को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी दस्तावेजों पर कार लोन लेने में 12 पर मुकदमा

    कार खरीदने के नाम पर लोन लेकर हजम करने वाले 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपितों ने लोन के नाम पर बैंक को 31,95,175 रुपये की चपत लगा दी। अधिवक्ता विजय भूषण पांडे ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि साल 2012 में भारतीय स्टेट बैंक की जीएमएस रोड शाखा से अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग लोगों ने कार के नाम पर लोन लिया। लोन लेने वाले हर व्यक्ति ने शुभ प्रीमियर, धर्मपुर की फर्जी कोटेशन व अन्य फर्जी दस्तावेज लगाए। इसके जरिये बैंक को कुल 31,95,175 रुपये का चूना लगाया गया। इस पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में सहायक समाज कल्याण अधिकारी समेत तीन आरोपितों की जमानत याचिका खारिज

    कोर्ट के आदेश पर वसंत विहार थाना पुलिस ने शूरवीर सिंह तोमर पुत्र राम सिंह निवासी डॉक्टर गंज विकासनगर, सुशील कुमार पुत्र अतर कुमार निवासी 10/135 वार्ड नंबर 10 विकासनगर, रंजीत बड़थ्वाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी शिव विहार, सेवलाकलां पटेलनगर, धर्मपाल पुत्र बनारसी दास निवासी 167 न्यू फॉरेस्ट कालोनी एफआरआई, दीपक सिंघल पुत्र गोपाल सिंघल निवासी 52 टीएचडीसी कॉलोनी पटेलनगर, नवीन गर्ग पुत्र शंकर शरण गर्ग निवासी कौलागढ़ रोड, कृपाल सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी 145 दीप नगर अजबपुर, सपना चौहान पत्नी सुन्दर लाल निवासी 403 नेहरू कालोनी, शूरवीर सिंह तोमर पुत्र राम सिंह निवासी मंझगांव चकराता, संजीव गुप्ता पुत्र एससी गुप्ता निवासी नेगी रोड डालनवाला, रमेश बछेती पुत्र शिवनंद बछेती निवासी 46 डोभालवाला, अनिल चंदोला पुत्र एलपी चंदोला निवासी सारथी विहार, हरिद्वार रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में पांच और संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरी खबर