Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयम की शतकीय पारी, दून टस्कर्स पर पड़ी भारी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 70 वीं जिला क्रिकेट लीग में आइटीएम ने संयम अरोड़ा के नाबाद शतक की बदौलत दून टस्कर्स को आठ विकेट से हराया।

    देहरादून, [जेएनएन]: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 70 वीं जिला क्रिकेट लीग में आइटीएम ने संयम अरोड़ा के नाबाद शतक की बदौलत दून टस्कर्स को आठ विकेट से हराकर शानदार आगाज किया।

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के मैदान में शुरू हुई प्रतियोगिता में ग्रुप ए के आइटीएम व दून टस्कर्स के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। दून टस्कर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

    पढ़ें-अंडर-13 व अंडर-15 वर्ग में डीएफए बना चैंपियन

    अमन दास (28) व मुधर मैसोन (29) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इनके आउट होने के बाद खेलने आए पवन सुंद्रियाल (40) व पारस धीमान (53) ने सधी पारी खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया।

    हालांकि निचलेक्रम में अंशुल धीमान (24) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। दून टस्कर्स ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 226 रन बनाए।

    पढ़ें-शरदोत्सव मेले में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस रही विनर

    आइटीएम के लिए सन्नी कुमार ने तीन व शहजाद अहमद ने दो विकेट झटके। 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइटीएम के लिए आशीर्वाद रयाल व संयम अरोड़ा ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। इस स्कोर पर आशीर्वाद (48) आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए सन्नी कुमार (23) जल्द ही पवेलियन लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब

    संयम अरोड़ा ने एक छोर पर जमकर खेलते हुए शानदार शतक लगाया। संयम (129) व विकास कुमार (19) ने नाबाद रहते हुए आइटीएम को 29.1 ओवर में आठ विकेट शेष रहते जीत दिला दी। शक्ति सिंह, वैभव भारद्वाज व सुनील चौहान ने अंपायर और अमरजीत सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

    इससे पहले मुख्य अतिथि एडीजी अशोक कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्पोर्टस कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, सीएयू के कोषाध्यक्ष एएस मेंगवाल, सह सचिव कुमार थापा, जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ला, मनोज रावत, धीरज खरे, प्रभुलाल बहुगुणा आदि मौजूद थे।

    पढ़ें: क्रिकेट में सिमखोला की टीम बनी विजेता