Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    New Year Celebrate करने देहरादून आ रहे पर्यटकों के लिए अच्‍छी खबर, नहीं पड़ेगा जेब पर एक्‍स्‍ट्रा भार

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 07:28 PM (IST)

    नए साल पर देहरादून आने वाले पर्यटकों से टैक्सी-मैक्सी और रैपिडो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने पर आरटीओ सख्त हो गया है। परिवहन विभाग ने एग्रीगेटर ...और पढ़ें

    Hero Image

    एग्रीगेटर लाइसेंस धारकों की साइट पर आरटीओ की नजर। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून । नए वर्ष पर पर्यटन स्थल गुलजार रहेंगे। ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों से एग्रीगेटर लाइसेंस के अंतर्गत संचालित हो रहे रैपिडो, टैक्सी-मैक्सी चालक अधिक किराया न वसूल सके। इसको लेकर आरटीओ ने लाइसेंस धारकों की आनलाइन बुकिंग साइटें खंगालनी शुरू कर दी है। इसके लिए चार टीमें नियुक्त की गई है। विशेष दिनों में 25 प्रतिशत किराया बढ़ाने की अनुमति दी गई है। लेकिन इससे अधिक धनराशि वसूलने पर लाइसेंस निरस्त का प्रविधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, परिवहन विभाग की ओर से छह एग्रीगेटर लाइसेंस जारी किए गए हैं। लाइसेंस शर्तों में विशेष दिनों में टैक्सी-मैक्सी बुकिंग का किराया बढ़ाने का उल्लेख किया गया है। लेकिन लाइसेंस धारक विशेष दिनों में बाहर से आने वाले यात्रियों से बुकिंग के नाम पर दो से तीन गुना किराया वसूलते हैं। जिससे परिवहन विभाग को इसका खामिजाया भुगतना पड़ता है। पूर्व में भी लाइसेंस धारकों को नोटिस जारी किया जा चुका है। लेकिन अब नए वर्ष पर आरटीओं ने लाइसेंस धारकों की साइटें खंगालनी शुरू कर दी है।

    आरटीओ प्रवर्तन डा. अनीता चमोला ने बताया नए वर्ष पर बाहर से पर्यटन स्थल जाने वाले यात्रियों से मनमाना किराया न वसूल सके। इसके लिए एग्रीगेटर लाइसेंस धारकों की साइटें खंगाली जा रही है। लाइसेंस नियमावली का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। बताया यात्रियों से अधिक किराया वसूलने पर गलत संदेश जाता है। जिसका परिणाम विभाग को भुगतान पड़ता है।

    हजारों की संख्या में वाहन हो रहे संचालित

    विभाग की ओर से प्रदेशभर में छह एग्रीगेटर लाइसेंस जारी किए गए हैं। जिनके अंतर्गत हजारों की संख्या में टैक्सी-मैक्सी, कैब, रैपिडो आटो, बाइक संचालित की जा रही है। इन लाइसेंस धारकों की आनलाइन साइट पर नजर रखी जा रही है। जिससे लाइसेंस शर्तों की नियमावली का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल में ऋषिकेश को मिलेगी सौगात, आवाजाही के लिए खुल जाएगा बजरंग सेतु

    यह भी पढ़ें- New Year 2026: उत्तराखंड के इस शहर के रेस्टोरेंट और बार में खुलकर मनाएं नए साल का जश्न, गेट पर ही मिलेगी कैब