Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां की सड़कें बन जाती हैं तालाब, सफाई व्यवस्था भी चौपट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 22 Jan 2019 10:01 AM (IST)

    चंदरनगर रोड क्षेत्र में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं, पानी की निकासी न होने से यहां की सड़कें तालाब बन जाती हैं। इससे लोगों की समस्याएं दोगुनी हो गईं।

    यहां की सड़कें बन जाती हैं तालाब, सफाई व्यवस्था भी चौपट

    देहरादून, जेएनएन। चंदरनगर रोड से भले ही पोस्टमार्टम हाउस हट गया हो, बावजूद इसके यहां जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है। सुबह और शाम अभी भी इस रोड पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इसके साथ ही जल निकासी और नालियों की व्यवस्था न होने के कारण यहां के लोग बरसात में जलभराव की समस्या से त्रस्त रहते हैं। साफ-सफाई व्यवस्था चौपट और सड़क की स्थित भी जर्जर हो रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदरनगर रोड शहर से सटा हुआ है। इसके साथ ही इस रोड पर सीएमओ ऑफिस, आपातकालीन 108 सेवा का ऑफिस सहित स्टेट नर्सिंग कॉलेज स्थित है। बावजूद इस मार्ग की हालत जर्जर है, इस रोड पर आने-जाने वाले लोगों को जाम भी रोजाना दो-चार होना पड़ता है। 

    पहले यहां पोस्टमार्टम हाउस था, जो जाम का बड़ा कारण बनता था। अब  पोस्टमार्टम हाउस हटने के बाद भी इस रोड पर जाम की समस्या पहले की तरह बनी हुई है। सड़क संकरी होने और मोटर मैकेनिक वालों की ओर से रोड पर ही गाड़ियां खड़ी कर मरस्मत करने के कारण दिनभर जाम का झाम रहता है। 

    इस क्षेत्र की दूसरी बड़ी समस्या जलभराव की है। कचहरी और हरिद्वार रोड का पूरा पानी बरसात में चंदरनगर रोड पर ही उतरता है। नालियां न होने के कारण यहां बरसात में पूरी सड़क तालाब में तब्दील रहती है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क से सटे घरों में पानी भर जाता है। 

    साफ-सफाई की समस्या भी इस क्षेत्र की बड़ी समस्या है। पहले तो नालियां हैं नही, जहां नालियां बनाई भी गई है, वह सफाई न होने के कारण गंदगी से भरी पड़ी हुई है। चंदरनगर मुख्य सड़क  के साथ ही सीएमओ ऑफिस को जाने वाली सड़क की स्थित भी दयनीय बनी हुई है। 

    क्षेत्रवासियों की माने तो कई बार इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई है। चंदरनगर को जानी वाली सड़क पर पुराने पोस्टमार्टम हाउस के सामने कई दिनों से जलसंस्थान की लाइन लीक हो रखी है। कई बार जल संस्थान को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

    स्थानीय लोगों का तर्क 

    चंदर रोड निवासी दिलशाद के अनुसार यहां जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क संकरी होने और आवाजाही ज्यादा होने के कारण यहां सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहता है। जिससे काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पंकज अरोड़ा का कहना है कि सड़क की हालत खराब है। जगह-जगह रोड उखड़ी हुई है। मेन रोड पर कई दिनों से पानी की लाइन लीक हो रही है। सुबह और शाम जैसे ही जल संस्थान पानी छोड़ता है, यहां पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

    सोहन वर्मा के मुताबिक जाम, जलभराव के साथ ही क्षेत्र में सफाई की बड़ी समस्या है। नियमित सफाई न होने के कारण सड़क पर कूड़ा फैला रहता है। नालियां भी चौक हो रखी है। सड़क की हालत भी जर्जर बनी हुई है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि यहां मैकेनिकों की वर्कशॉप हैं। वह सड़क पर ही गाड़ियों की मरम्मत के साथ ही गाड़ियां लगा देते हैं। इससे आने -जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी कारण यहां जाम की समस्या भी बनी रहती है। सीएमओ ऑफिस को जाने वाली सड़क की हालत जर्जर है।

    स्थानीय निवासी संजय के अनुसार क्षेत्र में जलभराव की काफी समस्या है। बरसात में पानी उनके घर में घुस जाता है। नालियों की भी नियमित सफाई नहीं होती है, इसलिए वह गंदगी से भरे रहते हैं। कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस है। अवरिंद के मुताबिक चंदरनगर और रेस्टकैंट को जोड़ने वाली सड़क पर नाली काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। जो दुर्घटना का कारण बन रही है। कई बार इसे ठीक कराने के लिए कहा गया है, लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें: रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद भी नहीं दूर हो रही लोगों की परेशानी

    यह भी पढ़ें: इस इलाके में कभी नहीं होती सफाई, खुले में शौच को करते हैं लोग

    यह भी पढ़ें: इन क्षेत्र में है समस्याओं का अंबार, नगर निगम बना है लाचार