पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में हरिद्वार, नैनीताल व टिहरी का जीत से आगाज
19वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर हरिद्वार 31वीं वाहिनी पीएसी नैनीताल व टिहरी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, जेएनएन। 19वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, 31वीं वाहिनी पीएसी, नैनीताल व टिहरी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पुलिस लाइन के मैदान पर 19वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पहला मुकाबला ऊधमसिंह नगर और चंपावत के बीच खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर ने 2-0 से मुकाबले को जीत लिया।
दूसरा मुकाबला हरिद्वार और चमोली के बीच खेला गया। इसमें हरिद्वार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चमोली को 6-0 से करारी शिकस्त दी। तीसरा मुकाबला 31वीं वाहिनी पीएसी और एसडीआरएफ के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचे मुकाबले में 31वीं वाहिनी पीएसी ने 3-1 से मुकाबले को जीत लिया।
नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच खेले गए चौथे मुकाबले में नैनीताल ने 1-0 से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बाद पांचवा मुकाबला टिहरी और बागेश्वर के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें टिहरी ने बागेश्वर को 4-0 से करारी शिकस्त दी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने टीमों के मार्चपास्ट की सलामी लेकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव जीवन में खेलों का एक विशेष महत्व है। खेल से हमारे मानसिक व शारीरिक विकास के साथ जीवन अनुशासित होता है।
इस दौरान महानिदेशक अपराध अशोक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था दीपम सेठ समेत अन्य मौजूद रहे।
एमएनएसएस राय ने जीता बास्केटबॉल का खिताब
द एशियन स्कूल में आयोजित आठवां ऑल इंडिया एशियन चैलेंज बास्केटबॉल टूर्नामेंट में एमएनएसएस राय, हरियाणा ने केवि आइटीबीपी को 75-69 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
द एशियन स्कूल में 28 अप्रैल से एक मई तक आठवें ऑल इंडिया एशियन चैलेंज बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल केवि आईटीबीपी और होली पब्लिक स्कूल, आगरा के बीच खेला गया। जिसमें केवि आइटीबीपी ने 55-45 से जीत दर्ज की।
दूसरा सेमीफाइनल द एशियन स्कूल ए और एमएनएसएस राय, हरियाणा के बीच खेला गया। जिसमें एमएनएसएस राय ने 66-62 से मुकाबले को जीत लिया। इसके बाद फाइनल मुकाबला एमएनएसएस राय, हरियाणा और केवि आइटीबीपी के बीच खेला गया। जिसमें एमएनएसएस राय, हरियाणा ने 75-69 से मुकाबले को जीत लिया।
समापन पर मुख्य अतिथि रियासुदीन ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान एशियन स्कूल के उपाध्यक्ष मदनजीत सिंह, डायरेक्टर गगनजोत जुनेजा, एके दास, एवीडी थपलियाल समेत अन्य मौजूद रहे।
वाइपीएस मोहाली व वेल्हम ब्वॉयज ब्ल्यू जीते
15वें एस. कंधारी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में वाईपीएस मोहाली, वेल्हम ब्वॉयज ब्ल्यू और व्यन्बर्ग एलन ने अपने-अपने मैच जीते। वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में पहला मुकाबला आरआइएमसी और वाइपीएस मोहाली के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें वाइपीएस मोहाली ने 1-0 से मुकाबले को जीत लिया। पीपीएस नाभा और द दून स्कूल के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला गोल रहित ड्रा रहा।
वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ब्ल्यू और एलकेएस के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ब्ल्यू ने 4-0 से मुकाबले को जीत लिया। व्यन्बर्ग एलन स्कूल और ओकग्रोव स्कूल के बीच खेले गए चौथे मुकाबले में व्यन्बर्ग एलन स्कूल ने 2-1 से मुकाबले को जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।