Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंचाई स्ट्राइकर्स को 60 रनों से हराकर एजुकेशन एम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 01 May 2019 12:39 PM (IST)

    सातवें उत्तराखंड सचिवालय टी-20 अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में एजुकेशन एम ने सिंचाई स्ट्राइकर्स को 60 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    सिंचाई स्ट्राइकर्स को 60 रनों से हराकर एजुकेशन एम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

    देहरादून, जेएनएन। सातवें उत्तराखंड सचिवालय टी-20 अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में एजुकेशन एम ने सिंचाई स्ट्राइकर्स को 60 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के ग्राउंड पर चल रही प्रतियोगिता में एजुकेशन एम और सिंचाई स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। एजुकेशन एम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम ने विक्रम सिंह 64, विपिन रघुवंशी 52, सुनील व अनय की 20-20 रनों की पारी से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 193 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंचाई स्ट्राइकर्स के लिए शुभम, दीपक, परवेश, रमेश व दीपक ने एक-एक विकेट चटकाए। 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंचाई स्ट्राइकर्स की टीम शुरुआती झटकों के चलते निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन ही बना सकी। टीम के लिए परवेश सेमवाल ने 29, दीपक सैनी ने 26 व रमेश उपाध्याय ने 22 रनों का योगदान दिया। एजुकेशन एम के लिए पंकज रावत ने चार विकेट झटके।

    लिटिल स्टार की छह रन से जीत

    द्वितीय ऑल इंडिया टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में लिटिल स्टार ने ईगल ब्ल्यू क्लब को छह रन से हराया। राम राज क्रिकेट ऐकेडमी में लिटिल स्टार व ईगल ब्ल्यू क्लब के बीच मैच खेला गया। लिटिल स्टार क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए। शैलेंद्र ने 24, कामेश व मलकीत सिंह ने 20-20 रन बनाए। 

    ईगल ब्ल्यू क्लब के लिए भुवनेश मिश्रा ने तीन व निश्चय मेहता ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल ब्ल्यू क्लब की टीम निर्धारित ओवर में 133 रन बनाकर आउट हो गई। मनोज चौहान ने 26 व अंबर ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। 

    सेंट ज्यूड्स, डीपीएस व एन मैरी स्कूल जीते

    24वीं गार्डनर प्रीमियर लीग इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट ज्यूड्स स्कूल, दून पब्लिक स्कूल भानियावाला और एन मैरी स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    सेंट थॉमस कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट में पहला मुकाबला सेंट ज्यूड्स स्कूल गल्र्स और शेमफोर्ड स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सेंट ज्यूड्स स्कूल ने एक पारी व पांच रन से मैच को जीत लिया। 

    दून पब्लिक स्कूल और हिल्टन स्कूल के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में दून पब्लिक स्कूल ने एक पारी व एक रन से मुकाबले को जीत लिया। एन मैरी स्कूल व टचवुड स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले में एन मैरी ने छह विकेट से मुकाबले को जीत लिया।

    दून स्कूल व द एशियन स्कूल जीते

    पांचवें कर्नल शशि मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दून स्कूल ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 54 रन और द एशियन स्कूल ने फिलफोट को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला क्वार्टर फाइनल दून स्कूल और दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें दून स्कूल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। युवल ने नाबाद 49 रन बनाए। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम 16.3 ओवर में 104 रन पर सिमट गई और मुकाबले को 54 रन से हार गई। दूसरे मुकाबले में द एशियन स्कूल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिलफोट पब्लिक स्कूल की टीम धीमी शुरुआत के चलते निर्धारित ओवर में 147 रन ही बना सकी।

    यह भी पढ़ें: सचिवालय डेंजर्स ने डीएसओ इलेवन को 98 रन से हराया, पढ़िए क्रिकेट की खबरें

    यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने यूजेवीएनएल को 17 रन से किया पराजित

    यह भी पढ़ें: तनुष ऐकेडमी ने अटैक ऐकेडमी को बड़े अंतर से हराकर जीता यूथ कप का खिताब