टी-20 मुकाबले में राइजिंग स्टार व अटैक क्लब श्रीनगर जीते
द्वितीय ऑल इंडिया टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी में राइजिंग स्टार ने ईगल गौचर रेड को 56 रन और अटैक क्लब श्रीनगर ने ईगल गौचर ब्ल्यू को सात विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, जेएनएन। द्वितीय ऑल इंडिया टी-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी में राइजिंग स्टार ने ईगल गौचर रेड को 56 रन और अटैक क्लब श्रीनगर ने ईगल गौचर ब्ल्यू को सात विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रेमनगर स्थित रामराज ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में पहला मुकाबला राइजिंग स्टार और ईगल गौचर रेड के बीच खेला गया। राइजिंग स्टार ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 151 रन बनाए।
संजीत सजवाण ने नाबाद 53 व अरशद ने 47 रनों की पारी खेली। ईगल गौचर रेड के लिए राहुल सिंह ने तीन, अनिल व नीरज ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल गौचर रेड की टीम 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी। बसंत ने 30 व सुधांशु ने 20 रन बनाए।
वहीं, अटैक क्लब श्रीनगर और ईगल गौचर ब्ल्यू के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले मे ईगल गौचर ब्ल्यू ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। योगेश ने 42 व आयुष ने 16 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अटैक क्लब श्रीनगर की टीम ने 13.3 ओवर में ही 123 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबले को जीत लिया।
पेयजल व यूपीसीएल क्वार्टर फाइनल में
सातवें उत्तराखंड सचिवालय टी-20 अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पेयजल निगम ने सचिवालय डेंजर्स को दो विकेट और यूपीसीएल ने एमडीडीए को 120 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
रेंजर्स मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में पेयजल निगम और सचिवालय डेंजर्स के बीच मुकाबला खेला गया। पेयजल निगम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए सचिवालय डेंजर्स को आमंत्रित किया।
पहले खेलने उतरी सचिवालय डेंजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 140 रन बनाए। टीम के लिए अमित तोमर ने नाबाद 38, सतेंद्र रावत ने 23, हरीश व वैभव ने 16-16 रनों की पारी खेली। पेयजल निगम के लिए सुधांशु ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेयजल निगम की टीम ने 19.3 ओवर में मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया। टीम के लिए आयुष शर्मा ने सर्वाधिक 46, राजेंद्र ने 25 व अमन नेगी ने 22 रन बनाए। सचिवालय के लिए वैभव प्रताप व विरेंद्र सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।
यूपीसीएल व एमडीडीए के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में यूपीसीएल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। टीम के लिए किरन सिंह ने 58 व संजय जोशी ने 43 रन बनाए। एमडीडीए के लिए प्रतीक बोहरा ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीडीए की टीम 15.2 ओवर में 86 रनों पर सिमट गई। अभिषेक डोभाल ने 26 व सुनील पंवार ने 21 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।