युवतियों को खूब भा रही है आर्टिफिशियल और एंटीक ज्वेलरी
आर्टिफिशियल और एंटीक ज्वेलरी कम बजट के साथ सोने के गहनों से कम रिस्की है साथ ही विभिन्न डिजाइन में आसानी से उपलब्ध है। इसलिए अब यह महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है।
देहरादून, जेएनएन। वर्तमान दौर में गोल्ड ज्वेलरी की जगह अब आर्टिफिशियल और एंटीक ज्वेलरी ले रही है। इसका कारण यह ज्वेलरी कम बजट के साथ सोने के गहनों से कम रिस्की है साथ ही विभिन्न डिजाइन में आसानी से उपलब्ध है। इसलिए अब यह महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है।
पहले महिलाएं जहां सोने के गहनों को अधिक पसंद करती थी वहीं आजकल महिलाओं को आर्टिफिशियल ज्वेलरी भा रही है। क्योंकि यह सस्ती कीमत में उपलब्ध होने के साथ साथ मार्केट में अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध है। वसंत विहार निवासी सपना ने बताया कि उन्हें गोल्ड ज्वेलरी से अधिक एंटीक ज्वेलरी पसंद है। क्योंकि यह परिधानों के साथ परफेक्ट लुक देती है।
हर ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वेलरी
राजपुर रोड निवासी कल्पना ने बताया कि उन्हें आर्टिफिशियल ज्वेलरी इसलिए पसंद है। क्योंकि वह अपने ड्रेस के कलर और डिजाइन के मुताबिक आसानी से इसे खरीद सकती है। इसके अलावा उन्हें आर्टिफिशियल गहने सोने के गहनों से ज्यादा सुरक्षित लगते हैं। चोरों का भी डर नहीं अगर खो भी जाए तो ज्यादा नुकसान नहीं होता।
वालालैब डायमंड देगा असली डायमंड का लुक
बहुत से लोगों को डायमंड पहनने का शौक होता है। लेकिन बजट न होने के कारण लोग खरीद नहीं पाते। लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है वालालैब डायमंड । इस डायमंड की खासियत यह है कि यह हूबहू असली डायमंड जैसा लगता है। स्वर्णकार अश्वनी के अनुसार अब विदेशों के साथ देश में भी इसका क्रेज बढ़ रहा है। करीब 60 फीसद लोग इसकी डिमांड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छोटे-छोटे बदलाव कर अपने घर को दें नया लुक, पढ़िए पूरी खबर
खास मौकों पर ही गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड
धामावाला के स्वर्णकार अश्वनी ने बताया कि आर्टिफिशियल गहने अधिक प्रचलन में है। लेकिन सालगिरह, शादी जैसे खास मौके पर सोने के गहनों की भी डिमांड रहती है।
यह भी पढ़ें: विंटर मेकअप लगाएगा आपकी सुंदरता में चार चांद, पढ़िए पूरी खबर
आर्टिफिशियल और एंटीक ज्वेलरी कम बजट के साथ सोने के गहनों से कम रिस्की है साथ ही विभिन्न डिजाइन में आसानी से उपलब्ध है। इसलिए अब यह महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।