Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किटी संचालिका सोनिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 09:10 AM (IST)

    पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने किटी संचालिका सोनिया मिड्ढा पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इससे पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि किटी-कमेटी संचालकों की अब खैर नहीं है।

    किटी संचालिका सोनिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। किटी संचालिका सोनिया मिड्ढा पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि किटी-कमेटी संचालकों की अब खैर नहीं है। सोनिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने की है। वहीं, पिछले महीने किटी संचालिका भावना शर्मा पर कोतवाली नगर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। पंद्रह दिनों के भीतर किटी को लेकर गैंगस्टर की यह दूसरी कार्रवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल के वर्षों में देहरादून में किटी-कमेटी का धंधा खूब फला-फूला। किटी-कमेटी संचालकों की ओर से कम समय में थोड़े से निवेश से अच्छा-खासा मुनाफा कमाने लालच देकर हजारों की संख्या में लोगों से पैसे जमा कराए गए। मुश्किल तब हुई, जब किटी-कमेटी का समय पूरा होने के बाद उनकी जमा-पूंजी भी डूब गई। सुरेंद्र कौर उर्फ सोनिया मिड्ढा निवासी भंडारीबाग पर इसी तरह से सैकड़ों महिलाओं से ठगी करने का आरोप है। उस पर पहला मुकदमा इसी साल सात जनवरी को और दूसरा मुकदमा 13 जनवरी को दर्ज हुआ था। 

    यह भी पढ़ें: चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, सामान सहित तीन गिरफ्तार Dehradun News

    इन मुकदमों में पुलिस ने आईपीसी की धारा के साथ प्राइज चिट मनी सर्कुलेशन बैनिंग एक्ट 1978 की भी धारा लगाई थी। विवेचना में पुलिस ने पाया कि सोनिया की किटी के धंधे में मनप्रीत कौर पत्नी सरदार गुरमीत मिड्ढा निवासी भंडारीबाग, शिवांगी शर्मा पत्नी नवीन शर्मा निवासी भंडारीबाग व सुषमा जैन पत्नी मनोज जैन निवासी लक्ष्मण चौक पार्क रोड कोतवाली नगर की भी संलिप्तता है। इसी के आधार पर पुलिस ने सोनिया पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगा दिया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि यदि कहीं से कोई किटी-कमेटी के कारोबार की जानकारी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एकबार फिर सक्रिय हुई एसआइटी