Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, सामान सहित तीन गिरफ्तार Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 31 Aug 2019 08:54 AM (IST)

    थाना रायवाला पुलिस ने छिद्दरवाला क्षेत्र में हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन लोगों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।

    चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, सामान सहित तीन गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। थाना रायवाला पुलिस ने छिद्दरवाला क्षेत्र में हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन लोगों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से चोरी किया हुआ सामान, आभूषण और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की जा रही कार को सीज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान एक कार को रोका और कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से आभूषण और नगदी बरामद हुई। 

    कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अखलाक पुत्र हसीननुदिन निवासी लक्कड़कडी नजीबाबाद जिला बिजनौर, इकलाख पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और वहाजू पुत्र सहाबु निवासी जाफराबाद दिल्ली बताया। 

    यह भी पढ़ें: रिटायर्ड वैज्ञानिक के एटीएम क्लोन से न्यूयॉर्क में शॉपिंग Dehradun News

    आरोपितों के पास से एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी गले का सोने का सेट, एक जोड़ी चांदी की पायल और 15,500 रुपये नकद व अन्य सामान बरामद किया गया। चोरी की घटना में प्रयुक्त की गई कार को सीज कर दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: आधी रात को बदमाश ने की एटीएम को तोड़ने की कोशिश, ऐसे बचा लाखों का कैश 

    घरेलू सामान बेचने की आड़ में करते थे रेकी 

    थानाध्यक्ष ने बताया कि यह लोग घरेलू सामान बेचने की आड़ में गांव-गांव में घूमकर घरों की रेकी करते और फिर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। विदित हो कि 17 जून को नवाबवाला निवासी कमल सिंह कैंतुरा और 28 अगस्त को चकजोगीवाला निवासी सुमित्रा नवानी ने उनके घर से ज्वेलरी, नकदी व अन्य सामान चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी।

    यह भी पढ़ें: चोरी के ट्रक समेत दो आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार होने में कामयाब