Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायर्ड वैज्ञानिक के एटीएम क्लोन से न्यूयॉर्क में शॉपिंग Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 29 Aug 2019 12:51 PM (IST)

    देहरादून के एफआरआइ के एक रिटायर्ड वैज्ञानिक के खाते के डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर विदेश में ऑनलाइन शॉपिंग कर लगभग 86 हजार रुपये की चपत लगा दी।

    रिटायर्ड वैज्ञानिक के एटीएम क्लोन से न्यूयॉर्क में शॉपिंग Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून के एफआरआइ के एक रिटायर्ड वैज्ञानिक के खाते के डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर विदेश में ऑनलाइन शॉपिंग कर लगभग 86 हजार रुपये की चपत लगा दी। मामले में वसंत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मामले में एफआरआइ के रिटायर्ड वैज्ञानिक सतीश कुमार निवासी वसंत विहार ने तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उनके खाते से अचानक 85,937 रुपये की रकम निकल गई। 

    आइडीबीआइ बैंक की शाखा से जानकारी करने पर उन्हें पता चला कि उनके एटीएम कार्ड से न्यूयार्क में ऑनलाइन शॉपिंग की गई है। सतीश ने बताया कि जिस समय शॉपिंग की गई वह देहरादून में ही थे। इतना ही नही उन्होंने खाते और एटीएम कार्ड की जानकारी किसी को नही दी है। 

    यह भी पढ़ें: आधी रात को बदमाश ने की एटीएम को तोड़ने की कोशिश, ऐसे बचा लाखों का कैश 

    ऐसे में पुलिस मान रही है कि किसी तरह से उनके बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी चुराई और उससे कार्ड का क्लोन तैयार कर लिया। एसओ हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि मामले में अभी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शॉपिंग के संबंध में बैंक से डिटेल मंगाई गई है।

    यह भी पढ़ें: चोरी के ट्रक समेत दो आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार होने में कामयाब