देहरादून में टेलरिंग शॉप में लगी आग, अफरा-तफरी
देहरादून में बीती रात एक दुकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड टीम को बुलाना पड़ा।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून के पलटन बाजार में बीती देर रात टेलरिंग शॉप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।
जानकारी के अनुसार पलटन बाजार में कोतवाली के बगल असलम पुत्र जमीर अहमद की टेलरिंग शॉप है। देर रात ग्यारह बजे के करीब दुकान से धुंआ उठता दिखा। स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो भीतर आग जल रही थी। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
पढ़ें: दबंगों ने कार सवार दो भाइयों को पीटकर किया अधमरा, पुलिस के सामने ही कार में लगा दी आग
इसके बाद अग्निशमन दस्ते की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। शटर तोड़कर आग पर काबू पाया गया। जिला अग्निशमन अधिकारी शिवप्रसाद ममगाईं ने बताया कि दुकान में रखे प्रेस में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसमें दुकान में रखे केवल कपड़े जले हैं।
पढ़ें: देहरादून के मोती बाजार स्थित बेकरी में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख
आग के आसपास की दुकानों में फैलने से रोक लिया गया। व्यस्ततम बाजार होने के नाते मौके पर चार गाड़ियां भेजी गई थी। मौके पर एसपी सिटी अजय सिंह भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पढ़ें-एचडीएफसी बैक के एटीएम में अचानक लगी आग, अफरा-तफरी
बता दें कि तीन रोज पहले पलटन बाजार में एक बेकरी की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई थी, जिसमें दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। एक सप्ताह के भीतर पल्टन बाजार में आग लगने की यह दूसरी घटना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।