Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 67 निर्माण ध्वस्त Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2019 11:14 AM (IST)

    हाईकोर्ट के आदेश पर दून शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। टास्क फोर्स के अधिकारियों ने शहर के दो जोन में 67 अतिक्रमण पर जेसीबी चलाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

    दून शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 67 निर्माण ध्वस्त Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। हाईकोर्ट के आदेश पर दून शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। टास्क फोर्स के अधिकारियों ने शहर के दो जोन में 67 अतिक्रमण पर जेसीबी चलाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान 436 अतिक्रमणों का पुनर्सत्यापन किया गया। साथ ही सात बड़े अतिक्रमण चिह्नित कर 24 घंटे में हटाने के नोटिस दिए गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी की सड़क, नाली, फुटपाथ एवं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती पर दूसरी बार कार्रवाई चल रही है। हालांकि यह कार्रवाई पूरी तरह से हाईकोर्ट के आदेश के पालन कराने के लिए सिर्फ औपचारिकता भर नजर आ रही है। इससे अतिक्रमणकारियों पर भी ज्यादा असर नहीं देखा जा रहा है। 

    यही कारण है कि जिन स्थानों पर पूर्व में टास्क फोर्स ने अतिक्रमण हटाते हुए वहां पिलर लगाए गए थे, वहां दोबारा अतिक्रमण हो गया है। एसडीएम अपूर्वा सिंह के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने डालनवाला क्षेत्र के डीएल रोड, करनपुर आदि स्थानों पर 30 से ज्यादा अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। 

    इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला के नेतृत्व में कारगी चौक से बंजारावाला चौक, वृंदा गार्डन, मोथरोवाला रोड तक 37 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि टीम ने शहर में 436 अतिक्रमणों का पुनर्सत्यापन किया गया। इस दौरान अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर 100 से ज्यादा लोगों को सीलिंग से पहले नोटिस जारी किए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। 

    मलबा हटाने के निर्देश 

    अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के दौरान ध्वस्त किए गए अतिक्रमण का मलबा भी साथ-साथ हटाएं। उन्होंने कहा कि भवनों, बाउंड्रीवाल आदि का मलबा सड़कों पर लोगों की परेशानी न बने, ऐसे में टास्क फोर्स गंभीरता से कार्य करे। 

    28 तक हट जाएगा अतिक्रमण 

    अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 28 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने का पूरा प्रयास करें। आम लोगों से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है, उन पर भी नजर रखी जाए। 

    अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना न मुकदमा 

    अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने दूसरी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने पर अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी मौके पर वसूलने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। मगर, अभी तक एक रुपये न तो जुर्माना वसूला गया और न ही किसी के खिलाफ कोई मुकदमा हुआ है। 

    इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभियान को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं। यही कारण है कि जिन स्थानों पर पहले अतिक्रमण हटाया जा चुका है, वहां लोगों ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया है। इन्हीं स्थानों पर इन दिनों टीम अतिक्रमण भी हटा रही है। 

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण के विरोध में व्यापारियों ने बंद की दुकानें, हंगामा Dehradun News

    दोहरी कार्रवाई का आरोप 

    शहर में कई जगह अतिक्रमण पर दोहरी कार्रवाई के आरोप भी लग रहे हैं। करनपुर क्षेत्र में एक ही जगह अतिक्रमण पर दोहरी कार्रवाई हुई है। लोगों ने इसका विरोध भी किया। मगर, टास्क फोर्स के अधिकारियों ने लोगों की बात नहीं सुनी। आरोप है कि बाजार में अगल-बगल में कुछ जगह तो अतिक्रमण पर डोजर चलाया गया और कुछ जगह छोड़ दिया है। इससे लोगों में अभियान को लेकर आक्रोश है।

    यह भी पढ़ें: दून में टास्क फोर्स ने ध्वस्त किए 81 अतिक्रमण, 102 को नोटिस Dehradun News