Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आबादी क्षेत्र में हाथी की चहलकदमी से क्षेत्रवासी परेशान, बना हुआ है जान-मान का खतरा

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 03:36 PM (IST)

    डोईवाला के लच्छीवाला में पिछले तीन दिनों से हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीण परेशान हैं। हाथियों से जान-माल और फसलों को नुकसान का खतरा बना हुआ है। वन विभ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    लच्छीवाला के आबादी क्षेत्र में हाथी की चहलकदमी से क्षेत्रवासी परेशान हैं।

    संवाद सहयोगी, जागरण, डोईवाला : लच्छीवाला के आबादी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हाथी की चहलकदमी से क्षेत्रवासी परेशान हैं। उन्हें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। वहीं हाथी स्थानीय किसानों की फसलों को भी रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    वन विभाग की ओर से आबादी क्षेत्र में हाथियों को रोकने के लिए बनाई गई हाथी दीवार भी कम ऊंचाई होने के चलते हाथियों को नहीं रोक पा रही है और हाथी आसानी से इन दीवारों को फांदकर आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर स्थानीय क्षेत्रवासियों ने वन विभाग के रेंजर के नाम एक ज्ञापन वन कर्मियों को सोपा और आबादी क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही रोकने की मांग की है।

    पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह पम्मीराज ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हाथी लगातार आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, जिससे कि लोगों में डर बना हुआ है साथ ही किसानों की फसलों को भी हाथी रौद रहे हैं। वहीं वन्यजीव मानव संघर्ष का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

    गुरुवार रात्रि भी हाथी उनके घर के समीप से होता हुआ ईश्वर प्रसाद के गन्ने के खेत में गया और भारी नुकसान पहुंचाया है। जिस पर ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ कर हाथी को जंगल की ओर भगाया। ज्ञापन देने वालों में कृपाल सिंह बिष्ट, ईश्वर प्रसाद, नंदा देवी, विष्णु प्रसाद आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- मार्ग पर अचानक आया हाथी, वाहन चालकों में मची अफरा-तफरी; गजराज ने भी लगाई दौड़

    यह भी पढ़ें- Kotdwar में हाथी का आतंक, फसल बर्बाद करने के साथ घरों के बाहर रखी पानी की टंकी तोड़ी