Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निकाय चुनावः आठ बागी नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 12 Nov 2018 10:25 AM (IST)

    निकाय चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त व बागी तेवर दिखा रहे आठ नेताओं को कांग्रेस ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। अब तक 64 कांग्रेसी निष्कासित हो चुके हैं।

    स्थानीय निकाय चुनावः आठ बागी नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

    देहरादून, [जेएनएन]: निकाय चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त व बागी तेवर दिखा रहे आठ नेताओं को कांग्रेस ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। कांग्रेस ने पिछले एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। अब तक प्रदेशभर से 64 कांग्रेसी निष्कासित किए जा चुके हैं। जिला कांग्रेस कमेटियों की शिकायत पर अभी कुछ और कांग्रेसियों पर कार्रवाई हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। बताया कि जिन लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया गया है, उनमें नगर निगम देहरादून के तहत नेमचंद सूर्यवंशी शामिल हैं। 

    नगर पालिका परिषद टिहरी से शकुंतला नेगी, सीमा कृषाली व आकाश कृषाली, नगर पंचायत भीमताल से राकेश बृजवासी, नितेश बिष्ट, गोविंद सिंह नेगी शामिल हैं। नगर पालिका परिषद, मसूरी से अनुज गुप्ता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। 

    उन्होंने बताया कि कई अन्य लोगों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी पार्टी अनुशासन को तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: अनुशासनहीनता पर भाजपा और कांग्रेस सख्त, निष्कासन का सिलसिला जारी

    यह भी पढ़ें: भाजपा ने विधान सभाओं में भेजे सात प्रचार रथ, सीएम के दौरे में बदलाव

    यह भी पढ़ें: सीएनजी पाइप लाइन मामले में कांग्रेस की निर्वाचन आयोग में दस्तक

    comedy show banner
    comedy show banner