Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनजी पाइप लाइन मामले में कांग्रेस की निर्वाचन आयोग में दस्तक

    By Edited By:
    Updated: Sun, 11 Nov 2018 01:04 PM (IST)

    नगर निकाय चुनाव के मौके पर हरिद्वार से देहरादून के बीच सीएनजी पाइपलाइन बिछाने का मामला अब सियासी रूप से तूल पकड़ गया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर आपत्ति जताई।

    सीएनजी पाइप लाइन मामले में कांग्रेस की निर्वाचन आयोग में दस्तक

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: नगर निकाय चुनाव के मौके पर हरिद्वार से देहरादून के बीच सीएनजी पाइपलाइन बिछाने का मामला अब सियासी रूप से तूल पकड़ गया है। कांग्रेस ने इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के वक्तव्य पर तीखी आपत्ति जताते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख विपक्षी पार्टी ने मुख्यमंत्री पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते रोज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हरिद्वार से देहरादून के बीच सीएनजी पाइपलाइन बिछाए जाने की योजना का 22 नवंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की ओर से उद्घाटन करने की जानकारी दी थी। 

    निकाय चुनाव के मौके पर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

    प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीते रोज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हरिद्वार-देहरादून के मध्य रसोई गैस पाइप लाइन का उद्घाटन करने की घोषणा की। यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। 

    पत्र में पार्टी ने निर्वाचन आयुक्त से माग की है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। 

    उधर, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव रोशन लाल ने बताया कि कांग्रेस की ओर से भेजा गया उक्त शिकायती पत्र अभी नहीं मिला है। वहीं, इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि यह कांग्रेस की बौखलाहट है। भाजपा कानून का पालन करने वाली पार्टी है। उक्त मामले में आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें: नोटबंदी की दूसरी बरसी पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

    यह भी पढ़ें: रायपुर और धर्मपुर के वोटर महापौर पद के लिए निर्णायक

    यह भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह बोले, स्थायी राजधानी पर गुमराह कर रही भाजपा

    comedy show banner
    comedy show banner