Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स ऋषिकेश में इंडोस्कोपी से कान की सर्जरी का किया लाइव प्रसारण

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Mar 2019 08:06 AM (IST)

    एम्स ऋषिकेश में इंडोस्कोपी द्वारा कान के ऑपरेशन विषय पर आयोजित कार्यशाला में विदेशी फैकल्टी ने चार मरीजों के कान की लाइव सर्जरी की जिसका सजीव प्रसारण किया गया।

    एम्स ऋषिकेश में इंडोस्कोपी से कान की सर्जरी का किया लाइव प्रसारण

    ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शनिवार को इंडोस्कोपी द्वारा कान के ऑपरेशन विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में विदेशी फैकल्टी ने चार मरीजों के कान की लाइव सर्जरी की, जिसका प्रतिभागियों के लिए सजीव प्रसारण किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स के ईएनटी डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित कार्यशाला में एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि संस्थान में सततरूप से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों व कार्यशालाओं के आयोजन का उद्देश्य फैकल्टी व चिकित्सकों तक नवीनतम जानकारियां पहुंचाना है, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके। 

    ईएनटी विभागाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. सौरभ वार्ष्‍णेय ने बताया कि कार्यशाला में इंटरनेशनल फेकल्टी इटली से प्रो. डेनियल मार्चीयोनी, डॉ. एलीजिया, डॉ. रोजी, ऑस्ट्रेलिया से प्रो. निर्मल पटेल व दुबई से डॉ. मुस्तफा अन्य देश-विदेश के 100 प्रतिभागी शामिल हैं। इटली के प्रो. डेनियल व आस्ट्रेलिया के प्रो. निर्मल पटेल ने चार रोगियों के कान के ऑपरेशन किए, जिसका ओटी से लेक्चर थिएटर में लाइव प्रसारण किया गया। डॉ. सौरभ ने बताया कि देश के पहाड़ी व ऊंचाई वाले हिस्सों में कान की बीमारी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है, इसकी वजह ऊंचाई पर वाले स्थानों पर वायु दबाव का कम होने से किन पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।

     एम्स में इंडोस्कोपी से नाक, कान व गले के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव डॉ. मनु मल्होत्रा, प्रो. प्रतिमा गुप्ता, प्रो. मनोज गुप्ता, प्रो. सुरेश शर्मा, प्रो. शालिनी राव, ईएनटी विभाग के डॉ. अमित त्यागी, डॉ. मधुप्रिया, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अभिषेक भारद्वाज आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: देश का नक्शा बनाने वाले ऐतिहासिक यंत्रों ने किया रोमांचित

    यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के दारोगा को विवेचना में मिला गृह मंत्री पदक, जानिए

    यह भी पढ़ें: स्पेक्स के डॉ. बृज मोहन शर्मा को इसलिए दिया गया राष्ट्रीय पुरस्कार, पढ़िए पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner