Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार- देहरादून हाईवे पर नुन्नावाला के पास हुआ सड़क हादसा, झपकी आने से बस ट्राली से टक्कराई; चालक की मौत

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 03:44 PM (IST)

    हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर नुन्नावाला के नजदीक एक बस और ट्राली की टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कार ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरादून हरिद्वार हाईवे पर भानियावाला में हुआ हादसा।

    संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला : गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हरिद्वार- देहरादून हाईवे पर नुन्नावाला के पास एक बस सड़क पर खड़े गन्ने की ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई और परिचालक घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया चालक को नींद में झपकी आने से यह हादसा हुआ। चालक गाजियावाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। बस में करीब 10 सवारी थी उन्हें चोट नहीं आई।

    लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी विनय मित्तल ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि हरिद्वार हाईवे पर नुन्नावाला गुरुद्वारा के पास महालक्ष्मी टूर एंड ट्रेवल्स की एक बस और गन्ने की ट्रैक्टर- ट्राली के बीच टक्कर हो गई है।

    वाहनों के बीच में चालक फंसा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। जिसके बाद हाइड्रा की मदद से बस को ट्राली से हटाकर चालक 51 वर्षीय योगेंद्र सिंह निवासी मोदीनगर गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को बाहर निकाला गया।

    घायल चालक और परिचालक को डोईवाला सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिचालक को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

    लालतप्पड़ चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली खराब होने के कारण मार्ग में खड़ी थी। जबकि बस दिल्ली से हरिद्वार होते हुए देहरादून की ओर आ रही थी।

    संभवत बस चालक को नींद की झपकी आई और वह सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली को देख नहीं पाया। पीछे से ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ।

    यह भी पढ़ें- जरा सी लापरवाही और युवक ने गंवा दिया पैर, औरैया में चलती ट्रेन में चढ़ते समय हुआ दर्दनाक हादसा

    यह भी पढ़ें- कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-बेटी की मौत, मां गंभीर घायल

    यह भी पढ़ें- शामली में दर्दनाक हादसा: शादी में जा रहे युवकों की बाइक खंभे से टकराई, नहर में गिरकर एक युवक की मौत