Move to Jagran APP

दून को रणजी के पांच मैचों की मेजबानी, राज्य में जन्मे खिलाड़ियों को मौका

बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट में एंट्री मिलने के साथ ही देहरादून को पांच रणजी मैचों की मेजबानी मिल गई है। वहीं, राज्य की टीम में उत्तराखंड में जन्मे खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकेगा।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 22 Aug 2018 09:11 AM (IST)Updated: Thu, 23 Aug 2018 09:16 AM (IST)
दून को रणजी के पांच मैचों की मेजबानी, राज्य में जन्मे खिलाड़ियों को मौका

देहरादून, [जेएनएन]: बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट में एंट्री मिलने के साथ ही देहरादून को पांच रणजी मैचों की मेजबानी मिल गई है। बीसीसीआइ ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी कर दिया है। वहीं, राज्य की टीम में उत्तराखंड में जन्मे खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकेगा। 

loksabha election banner

बीसीसीआइ के फिक्सचर के मुताबिक, देहरादून रणजी ट्रॉफी के मैचों के अलावा सीके नायडू ट्रॉफी के चार, कूच बिहार ट्रॉफी के सात मैचों की मेजबानी करेगा। 

उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी के गठन के साथ ही उत्तराखंड का राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के रास्ते खुल गए थे। बीसीसीआइ ने भी पहली बार में सभी प्रारूपों में उत्तराखंड को शामिल किया है। मंगलवार को बोर्ड ने सभी टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी किया। 

इसमें उत्तराखंड की टीम को दूसरे राज्यों की टीमों के साथ अपने होम ग्राउंड और बाहर मैच खेलने का मौका मिलेगा। बीसीसीआइ के घरेलू कैलेंडर के मुताबिक 19 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी, एक नवंबर से रणजी ट्रॉफी, दो नवंबर से अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी और 19 नवंबर से अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। 

सीनियर वर्ग की विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन गुजरात में होगा। फिक्सचर के मुताबिक रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड को प्लेट ग्रुप में रखा गया है। इन टूर्नामेंट के मुकाबले राजीव गाधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी व दून क्रिकेट ऐकेडमी के मैदान में होने की संभावना है। 

विजय हजारे ट्रॉफी फिक्चर

टीमें-------------------------तारीख----------स्थान 

उत्तराखंड बनाम बिहार--------20 सितंबर----गुजरात 

उत्तराखंड बनाम पंडुचेरी------21 सितंबर---गुजरात 

उत्तराखंड बनाम नागालैंड-----24 सितंबर----गुजरात 

उत्तराखंड बनाम मणिपुर----26 सितंबर------गुजरात 

उत्तराखंड बनाम मेघालय-----30 सितंबर----गुजरात 

उत्तराखंड बनाम मिजोरम----02 अक्टूबर---गुजरात 

उत्तराखंड बनाम सिक्किम----06 अक्टूबर----गुजरात 

उत्तराखंड बनाम अरुणाचल----08 अक्टूबर----गुजरात 

रणजी ट्रॉफी का फिक्चर 

टीमें-----------------------------------तारीख-------स्थान 

उत्तराखंड बनाम बिहार-------1 से 4 नवंबर---होम 

उत्तराखंड बनाम मणिपुर-----12 से15 नवंबर---होम 

उत्तराखंड बनाम सिक्किम----20 से 23 नवंबर--बाहर 

उत्तराखंड बनाम अरुणाचल----28 से 1 दिसंबर--बाहर 

उत्तराखंड बनाम मेघालय-------06 से 9 दिसंबर--होम 

उत्तराखंड बनाम नागालैंड-------14 से 17 दिसंबर--होम 

उत्तराखंड बनाम पुदुच्चेरी-----22 से 25 दिसंबर---बाहर 

उत्तराखंड बनाम मिजोरम----30 से 2 जनवरी---होम 

अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी 

टीमें----------------------------------तारीख--------------स्थान 

उत्तराखंड बनाम सिक्किम----14 से 17 नवंबर---बाहर 

उत्तराखंड बनाम मेघालय----26 से 29 नवंबर----होम 

उत्तराखंड बनाम मिजोरम----03 से 06 दिसंबर---होम 

उत्तराखंड बनाम अरुणाचल---08 से 11 दिसंबर---बाहर 

उत्तराखंड बनाम बिहार-------16 से 19 दिसंबर---बाहर 

उत्तराखंड बनाम मणिपुर-----24 से 27 दिसंबर----होम 

उत्तराखंड बनाम नागालैंड-----01 से 04 जनवरी----होम 

उत्तराखंड बनाम पुदुच्चेरी-----09 से 12 जनवरी---बाहर 

अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी 

टीमें---------------------------------तारीख---------स्थान 

उत्तराखंड बनाम मणिपुर---19 से 22 नवंबर--होम 

उत्तराखंड बनाम बिहार----26 से 29 नवंबर---होम 

उत्तराखंड बनाम मिजोरम---03 से 06 दिसंबर--होम 

उत्तराखंड बनाम मेघालय---10 से 13 दिसंबर---होम 

उत्तराखंड बनाम नागालैंड---24 से 27 दिसंबर---होम 

उत्तराखंड बनाम सिक्किम---31 से 03 जनवरी---होम 

उत्तराखंड बनाम पुदुच्चेरी---07 से 10 जनवरी---बाहर 

उत्तराखंड बनाम अरुणाचल--14 से 17 जनवरी--होम

उत्तराखंड में जन्मे खिलाड़ी ही खेल सकेंगे राज्य टीम से 

उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी की बैठक के बाद राज्य की टीम से खेलने वाले खिलाडिय़ों की स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। जो खिलाड़ी उत्तराखंड में जन्मे हैं और अन्य राज्यों से खेल रहे है, वह संबंधित राज्य से एनओसी लेकर ही उत्तराखंड की टीम से खेल सकेंगे। साथ ही बीसीसीआइ के नियमानुसार सीनियर टीम में तीन गेस्ट प्लेयर भी खिलाएं जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के घरेलू सत्र के लिए सबसे पहले उत्तराखंड की सीनियर टीम का चयन किया जाएगा। यह टीम 19 सितंबर से गुजरात में शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करेगी। सीनियर टीम के चयन में गेस्ट प्लेयर के तौर पर अन्य राज्यों के तीन खिलाडिय़ों को शामिल किया जा सकेगा। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 27 से 30 अगस्त के बीच अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में चयन-ट्रायल होंगे।

उत्तराखंड में क्रिकेट के संचालन को बनी उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी की जाखन स्थित एक होटल में हुई बैठक में टीमों के चयन-ट्रायल व उनके गठन के लिए निर्णय लिए गए। बैठक में कमेटी के संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने सभी एसोसिएशन को खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम के चयन के बाद अंडर-16 और अंडर-19 बालक-बालिका टीम का चयन किया जाएगा। 

बैठक में कमेटी के वित्त सदस्य रोचित महरोत्रा, सरकार द्वारा नामित सदस्य पूर्व सांसद बलराज पासी, हीरा सिंह बिष्ट, महिम वर्मा, चंद्रकांत आर्य, प्रदीप सिंह, संजय गुसाईं, दिव्य नौटियाल शामिल रहे।

ये हैं गेस्ट प्लेयर

उत्तराखंड की टीम पहली बार बीसीसीआइ से संबद्ध टूर्नामेंट खेलेगी। राज्य के खिलाडिय़ों को अभी बोर्ड टूर्नामेंट खेलने का अनुभव नहीं है, इसी को देखते हुए उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी ने सीनियर टीम में तीन गेस्ट खिलाडिय़ों को शामिल किया है। जिसमें रजत भाटिया, विनीत सक्सेना और मलोलन रंगराजन को चुना गया है। रजत भाटिया दिल्ली से रणजी व केकेआर से आइपीएल भी खेल चुके हैं। 

ये हुए निर्णय

- 27 से 30 अगस्त तक अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में होंगे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ट्रायल।

- उत्तराखंड में लीग व अन्य टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले होंगे चयन-ट्रायल में शामिल।

- यूसीसीसी के सदस्य महिम वर्मा चयन प्रक्रिया में निभाएंगे समन्वयक की भूमिका।

-खिलाड़ियों को जन्म प्रमाणपत्र सहित सभी प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी लानी होगी। 

- बीसीसीआई की ओर से नियुक्त चयन समिति करेंगी 25 संभावित खिलाड़ियों का चयन।

-संभावितों का प्रशिक्षण कैंप सात से 17 सितंबर तक अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में लगेगा।

-15 खिलाडिय़ों का चयन होगा गुजरात में होने वाले प्लेट ग्रुप के लीग मुकाबलों के लिए।

-कॉमर्शियल टूर्नामेंट के लिए कंसेंसस कमेटी के संयोजक से लेनी होगी स्वीकृति।

यह भी पढ़ें: खिताब के लिए भिड़ेंगे एसजीआरआर व स्टेडियम ट्रेनीज

यह भी पढ़ें: नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप: उत्तराखंड की टीम घोषित, ये हैं शामिल

यह भी पढ़ें: 20 किमी वाक रेस के लिए 24 अगस्त को जकार्ता रवाना होंगे मनीष रावत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.