20 किमी वाक रेस के लिए 24 अगस्त को जकार्ता रवाना होंगे मनीष रावत
ओलंपियन मनीष सिंह रावत 18वें एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए 24 अगस्त को जकार्ता के लिए रवाना होंगे। 25 अगस्त से एशियन गेम्स में एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हो रहे हैं।
देहरादून, [जेएनएन]: ओलंपियन मनीष सिंह रावत 18वें एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए 24 अगस्त को जकार्ता के लिए रवाना होंगे। 25 अगस्त से एशियन गेम्स में एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हो रहे हैं।
इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से एशियन गेम्स फीवर शुरू हो गया है। इसमें उत्तराखंड से एकमात्र खिलाड़ी मनीष सिंह रावत 29 अगस्त को सुबह पांच बजे होने वाले इवेंट 20 किमी वाक रेस में प्रतिभाग करेंगे। जिसके लिए वह बेंगलुरु से 24 अगस्त को जकार्ता के लिए रवाना होंगे।
मनीष रावत उत्तराखंड के चमोली जिले के देवलधार गांव के रहने वाले हैं और उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। अप्रैल माह में संपन्न हुए कामनवेल्थ गेम्स की 20 किमी वाक रेस में मनीष छठे स्थान पर रहे थे। इसी से उनका चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ है।
मनीष के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मनीष एशियन गेम्स की तैयारी के लिए बेंगलुरु के सांई इंस्टीटयूट में एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनीष ने एशियन गेम्स के लिए अपनी स्पीड में सुधार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।