खिताब के लिए भिड़ेंगे एसजीआरआर व स्टेडियम ट्रेनीज
जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसजीआरआर व स्टेडियम ट्रेनीज भिड़ेंगे।
देहरादून, [जेएनएन]: जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में एसजीआरआर रेसकोर्स ने स्टेडियम ट्रेनीज चंद्रबनी का 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में स्टेडियम ट्रेनीज पवेलियन ने बीबीएफएस को 2-1 से हराकर खिताबी दौर में जगह पक्की की।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को एसजीआरआर रेसकोर्स व स्टेडियम ट्रेनीज चंद्रबनी के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। 26वें मिनट में रेसकोर्स के फारवर्ड मयूर ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 30वें मिनट में एक बार फिर मयूर ने गोल दाग एसजीआरआर रेसकोर्स को 2-0 से जीत दिलाई। दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम ट्रेनीज पवेलियन व बीबीएफएस के बीच खेला गया। 15वें मिनट में स्टेडियम ट्रेनीज के फारवर्ड प्रियांशु ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 25वें मिनट में बीबीएफएस के फारवर्ड जय ने गोल दाग मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 28वें मिनट में जस्सी ने गोल दागकर स्टेडियम ट्रेनीज पवेलियन को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिलाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।