Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप: उत्तराखंड की टीम घोषित, ये हैं शामिल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 Aug 2018 02:03 PM (IST)

    अंबाला में होने वाली सब जूनियर बालक वर्ग की नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम अंबाला रवाना हो गई। ।

    नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप: उत्तराखंड की टीम घोषित, ये हैं शामिल

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: अंबाला में होने वाली सब जूनियर बालक वर्ग की नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम घोषित कर दी गई है। 20 सदस्यीय टीम कोच यशवीर सिंह और मैनेजर सुमित कुमार यादव के नेतृत्व में अंबाला रवाना हो गई। अखिल भारतीय फुटबाल फेडरेशन की ओर से 20 से 25 अगस्त तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन की ओर से घोषित टीम में सबसे अधिक 13 खिलाड़ी नैनीताल जिले से हैं। पिथौरागढ़ और देहरादून जिले के तीन-तीन और पौड़ी के एक खिलाड़ी को प्रदेश की टीम जगह मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन खिलाड़ियों का चयन नैनीताल

    अभय बिष्ट, करन राणा, दारेन खान, नितिन मेहता, योगेश सिंह, सुर्याश मेहरा, चा‌र्ल्स रौतेला, निशांत भट्ट, करन खेतवाल, अमित रावत, प्रशांत सिंह, विवेक बिष्ट, मोहम्मद कैफ। 

    पिथौरागढ़: अजय सिंह, वीरेंद्र जंगपांगी, करन रावत। 

    देहरादून: नवीन व्यास, शुभम लोधी, अनंत पांडे। 

    पौड़ी: रितिक पवार। 

    सेंट जोसेफ, सैनिक स्कूल ने अगले चक्र में किया प्रवेश

    वहीं, जिला क्रीड़ा संघ व डीएसए क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में सेंट जोजफ ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को चार-तीन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। सोमवार को फ्लैट्स पर खेले गए मुकाबले में विजयी टीम की ओर से आदित्य, दीपांशु, अंश व ऐश्वर्या ने तथा पराजित टीम की ओर से पवन, विवेक व सौरभ ने गोल किए।

    दूसरे मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड ने एकतरफा मुकाबले में विशप शॉ ब्लू को 11-शून्य से पराजित किया। विजयी टीम की ओ से रविन्दर ने पांच, मंयक ने तीन, विशाल ने दो व जयंत ने एक खिलाड़ी को आउट किया। अंतिम मुकाबले में विशप शा रेड ने निशांत स्कूल ब्लू को एक-शून्य से पराजित किया। विजयी टीम की ओर से मयंक ने एक गोल किया।

    यह भी पढ़ें: सेंट जॉर्ज व एशियन स्कूल ने जीते फुटबाल के मुकाबले

    यह भी पढ़ें: रागेश्री गर्ग और सोहैल ने जीते बैडमिंटन के खिताब

    यह भी पढ़ें: 20 किमी वाक रेस के लिए 24 अगस्त को जकार्ता रवाना होंगे मनीष रावत