Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून राइडर्स और जीआरडी ऐकेडमी ने क्रिकेट में दर्ज की जीत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 11:59 AM (IST)

    पांचवें आरके अग्रवाल मेमोरियल अंडर-19 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीआरडी ऐकेडमी और दून राइडर्स ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    दून राइडर्स और जीआरडी ऐकेडमी ने क्रिकेट में दर्ज की जीत

    देहरादून, [जेएनएन]: पांचवें आरके अग्रवाल मेमोरियल अंडर-19 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीआरडी ऐकेडमी ने आरआर पाल ऐकेडमी को दो विकेट से हराया। दूसरे मैच में दून राइडर्स ने दून वॉरियर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी।

    झाझरा स्थित दून ग्लोबल स्कूल के मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में जीआरडी ऐकेडमी व आरआर पाल ऐकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया। आरआर पाल ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 80 रन बनाए। शुभम ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। जीआरडी ऐकेडमी के लिए अखिलेश ने तीन, हिमांशु व वैभव ने दो-दो विकेट चटकाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में जीआरडी ऐकेडमी ने 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अखिलेश ने 26, हेमंत ने 14 और धर्मवीर ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। आरआर पाल ऐकेडमी के लिए सूरज ने तीन व अभिषेक ने दो विकेट हासिल किए। 

    दूसरा मैच दून राइडर्स व दून वॉरियर्स के बीच खेला गया। पहले खेलने उतरी दून वॉरियर्स की टीम 14.5 ओवर में 88 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में दून राइडर्स ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू गर्ग और रोहन दूसरे दौर में

    यह भी पढ़ें: खुखरी यूथ क्लब ने तुषार क्लब को हराकर जीता फुटबाल खिताब

    यह भी पढ़ें: दीपेंद्र नेगी अंडर 23 इंडिया कैंप में शामिल, कुहू और रोहन को चांदी