दून राइडर्स और जीआरडी ऐकेडमी ने क्रिकेट में दर्ज की जीत
पांचवें आरके अग्रवाल मेमोरियल अंडर-19 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीआरडी ऐकेडमी और दून राइडर्स ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, [जेएनएन]: पांचवें आरके अग्रवाल मेमोरियल अंडर-19 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीआरडी ऐकेडमी ने आरआर पाल ऐकेडमी को दो विकेट से हराया। दूसरे मैच में दून राइडर्स ने दून वॉरियर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी।
झाझरा स्थित दून ग्लोबल स्कूल के मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में जीआरडी ऐकेडमी व आरआर पाल ऐकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया। आरआर पाल ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 80 रन बनाए। शुभम ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। जीआरडी ऐकेडमी के लिए अखिलेश ने तीन, हिमांशु व वैभव ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में जीआरडी ऐकेडमी ने 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अखिलेश ने 26, हेमंत ने 14 और धर्मवीर ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। आरआर पाल ऐकेडमी के लिए सूरज ने तीन व अभिषेक ने दो विकेट हासिल किए।
दूसरा मैच दून राइडर्स व दून वॉरियर्स के बीच खेला गया। पहले खेलने उतरी दून वॉरियर्स की टीम 14.5 ओवर में 88 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में दून राइडर्स ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।