Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun : 21 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के मामलों में दो बार जा चुका है जेल

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 09:49 PM (IST)

    देहरादून पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि के लक्ष्य में एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। रायपुर थाना पुलिस ने साढ़े छह लाख रुपये की स्मैक बरामद की। अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: नशा मुक्त देवभूमि के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में दून पुलिस का डंडा लगातार चल रहा है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की सख्ती के चलते रायपुर थाना पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब साढ़े छह लाख रुपये की स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी दो बार मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 विजन के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर थाना पुलिस टीम ने शनिवार को चेकिंग के दौरान रायपुर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

    पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान आरोपित से 21.93 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े छह लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित का नाम परवेज राव निवासी मेहूंवाला पटेलनगर बताया गया।

    पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना रायपुर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अभियुक्त इससे पहले वसंत विहार थाना व पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में दो बार जेल जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: बदायूं लूट कांड में उघैती थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में बड़े जमीन धोखाधड़ी मामले में चार के खिलाफ चार्जशीट दायर, आर्थिक अपराध विंग ने की कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- अगर बेटा अपराधी है, तो मां-बाप भी जिम्मेदार! – यूपी पुलिस की इस कार्रवाई ने देश को चौंकाया