देहरादून में उल्लास और सुरक्षा के बीच हुआ New Year का वेलकम, पहली बार उत्तराखंड डीजीपी पहुंचे घंटाघर
देहरादून में नववर्ष का आगमन उत्साह और कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। पहली बार डीजीपी दीपम सेठ ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घंटाघर पहुंचकर केक काटा और न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी देहरादून में नववर्ष का आगमन पूरे उत्साह, उल्लास और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ। नववर्ष की पूर्व संध्या पर पहली बार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ स्वयं घंटाघर पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ केक काटकर नए साल का स्वागत किया। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
रात जैसे ही घड़ी की सुइयां बारह पर पहुंचीं, दूनवासी और पर्यटक सड़कों पर उमड़ पड़े। शहर के विभिन्न हिस्सों में आतिशबाजी, डीजे की धुन और बधाइयों के आदान-प्रदान के साथ नए साल का स्वागत किया गया। हालांकि इस बार घंटाघर क्षेत्र में सामान्य की तुलना में भीड़ कुछ कम नजर आई, लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। नववर्ष के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।



कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।