Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: जलभराव से निपटने के लिए दून को 12 जोन में बांटा, डीएम सविन बंसल ने तैयार किया प्लान

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने 17 नए डी-वाटरिंग पंपों को फील्ड में उतारा है। शहर को 12 जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में एक पंप तैनात किया गया है। क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का विस्तार करके अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि जलभराव की समस्या पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। ऋषिकेश और डोईवाला के लिए भी पंप आवंटित किए गए हैं।

    Hero Image
    देहरादून के डीएम हैं सविन बंसल। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। मानसून सीजन में राजधानी दून और आसपास के अन्य शहरों में जलभराव की समस्या तत्काल दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इस दिशा में हाल में 30 लाख रुपए से जिन 17 डी वाटरिंग पंपों को खरीदा गया था, उन्हें जिलाधिकारी सविन बंसल ने पूजा अर्चना के साथ सोमवार को फील्ड में उतार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून नगर निगम के जलभराव वाले क्षेत्रों को पहचान करने के साथ ही 12 जोन तय किए गए हैं। इसी के अनुरूप प्रत्येक जोन में एक पंप तैनात किया गया है। साथ ही जोन के हिसाब से उत्तरदाई नोडल अधिकारी/विभाग की स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही फील्ड में त्वरित कार्य करते के लिए 30 अधिकारियों की भी अलग से तैनाती की गई है।

    जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्विक रिस्पांस टीम में किया विस्तार

    क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के रूप में जोन के हिसाब से सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उपजिलाधिकारी सदर हर गिरि और उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी को प्रभारी अधिकारी का जिम्मा दिया गया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि कौन सी टीम किन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या दूर करेगी।

    हालांकि, क्यूआरटी का गठन पहले ही कर लिया गया था, लेकिन जलभराव वाले क्षेत्र अधिक होने के चलते अब इसमें विस्तार करने के साथ ही टीम को नए डी वाटरिंग पंपों की क्षमता से भी लैस किया गया है। जिसका उद्देश्य किसी भी समस्या पर कार्रवाई के रिस्पांस टाइम को कम करना है। इसी तरह ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्र के लिए भी 05 पंप आवंटित किए गए हैं। जिनका संचालन शुरू कराया जा रहा है।

    क्यूआरटी का यह है ढांचा

    प्रभारी अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह

    स्थल (क्षेत्रवार)

    प्रिंस चौक, बल्लूपुर जीटीसी क्षेत्र (बल्लूपुर, कैंट क्षेत्र, बिंदाल पुल, सिनर्जी अस्पताल के आसपास के इलाके), आइटी पार्क (आइटी पार्क के आंतरिक भवन और आसपास के इलाके, तपोवन, रायपुर रोड, सहस्रधारा क्रासिंग और इससे जुड़े इलाके), सहस्रधारा रोड (संपूर्ण रोड, ऊषा कालोनी, कृषाली चौक और इससे जुड़े क्षेत्र)

    प्रभारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर हर गिरि

    स्थल (क्षेत्रवार)

    06 नंबर पुलिया (यहां से लेकर रायपुर स्टेडियम के आसपास के इलाके), रिस्पना नदी क्षेत्र (सपेरा बस्ती, अधोईवाला, मोहिनी रोड और इससे सटे क्षेत्र)

    कांवली रोड (बल्लूपुर, कमला पैलेस, कांवली रोड, सहारनपुर रोड, बिंदाल, भूसा स्टोर, हिंदू नेशनल कालेज और निरंजनपुर मंडी)

    चंद्रबनी क्षेत्र (जीएमएस रोड, सेंट ज्यूड्स चौक क्षेत्र, चंद्रबनी, आशारोड़ी)

    प्रभारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी

    स्थल (क्षेत्रवार)

    आइएसबीटी (लालपुल, महंत इंद्रेश अस्पताल क्षेत्र, कारगी, आइएसबीटी, निरंजनपुर, जीएमएस रोड)

    बंगाली कोठी (बंगाली कोठी और इससे लगे इलाके, दून यूनिवर्सिटी, मोथेरोंवाला क्षेत्र)

    बल्लूपुर चौक (बल्लूपुर चौक, पंडितवाड़ी, सीमाद्वार और आसपास के इलाके)

    बंजारावाला/आर्केडिया ग्रांट (बंजारावाला क्षेत्र, आर्केडिया ग्रांट के इलाके)

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आज लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    ये भी पढ़ेंः मतांतरित गिरोह के चंगुल से बचाई युवतियों ने बताई सच्चाई, 'मुस्लिम युवकों से निकाह नहीं करना चाहतीं थीं'