UP Weather News: आज लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी
UP Weather Update लखनऊ में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों में 30 से अधिक जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका है। तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather News: पिछले एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच हो रही धूप ने उमस बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर व बस्ती समेत पश्चिम के मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इस दौरान लखनऊ में हल्की से मध्यम बरसात के आसार बने हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बारांबकी, अमेठी समेत 20 से अधिक जिलों में घने बादल छाने के साथ भारी बरसात के पूर्वानुमान हैं।
कल इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बुधवार को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस एटा और मैनपुरी समेत आसपास के जिलों में खूब वर्षा होगी।
तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने का अलर्ट भी
करीब 30 से अधिक जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी में भी अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
उमस से बेहाल, प्रदेश में सबसे गरम आगरा
आगरा। तीन दिन से वर्षा नहीं होने व बादलों की आवाजाही से बढ़ी उमस ने शहरवासियों को बेहाल कर रखा है। सोमवार को सुबह से शाम तक पसीना बहता रहा और बेचैनी का अनुभव हुआ। इसके चलते प्रदेश में आगरा सबसे गरम शहरों में रहा।
मौसम विभाग ने मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ वर्षा के आसार जताए हैं। शहर में शुक्रवार रात वर्षा हुई थी। शनिवार व रविवार के बाद सोमवार को भी सूख रहा। सोमवार सुबह धूप निकली। बीच-बीच में बादल उमड़ते रहे। उमस अधिक रहने से सुबह के तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली।
मौसम विभाग ने कहा, ये है वजह
मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने मानसून अवदाब के कमजोर पड़कर निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होने, पश्चिमी विभोभ की सक्रियता के प्रभाव से मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।