Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को नशा बेचने वाले दो तस्‍कर गिरफ्तार, बताया ऐसे चलाते थे कारोबार

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 03:45 AM (IST)

    छात्रों को नशे की लत देकर अभ्‍यस्‍त बनाने वाले दो तस्‍कर पुलिस के हत्‍थे चढ़े हैं। उन्‍होंने बताया कि कैसे वे अपना कारोबार चलाते थे।

    देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक युवक को पकड़ा है। तस्कर ने बताया कि कैसे वह छात्रों को पहले नशे की लत देता था।
    देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने दो मिलाप रस्तोगी उर्फ वासु (20 वर्ष) पुत्र स्व. कुमार निवासी आशीर्वाद एन्क्लेव थाना बसंत विहार, हाल बीएससी एनीमेशन प्रथम वर्ष स्टूडेंट इन ग्राफिक एरा कलेमेंनटाउन को 6 ग्राम अवैध स्मैक (मॉर्फिन) एवं आमिर खान (21 वर्ष) पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम तासीपुर थाना नांगल जिला सहारनपुर हाल सीमा द्वार टॉन बसंत विहार देहरादून को 130 ग्राम चरस सहित में गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रामनगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
    पूछताछ में उन्होंने बताया कि आमिर खान सहारनपुर का रहने वाला है, जो सहारनपुर से सस्ते दामों पर चरस खरीद कर लाकर यहां छात्रों को मोटे दामो में बेचता था। सह आरोपी मिलाप उक्त स्मैक को बिहारीगढ़ से लेकर खुद इस्तेमाल करता था और बेचता था।

    पढ़ें:-उत्तराखंड पावर कारपोरेशन का एसएसओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

    पढ़ें-कालसी पुलिस ने शराब की 20 पेटी संग एक को किया गिरफ्तार

    पढ़ें-सेना का सिविल क्लर्क चार लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिले 52 लाख

    पढ़ें-रुद्रपुर में वाहन चोर गिरोह पकड़ा, पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल बरामद