वॉलीबाल में देहरादून और हरिद्वार बना चैंपियन
खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 वॉलीबााल प्रतियोगिता में देहरादून ने बालक और हरिद्वार ने बालिका वर्ग में खिताब कब्जाया।
देहरादून, [जेएनएन]: खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 वॉलीबाल प्रतियोगिता में देहरादून ने बालक और हरिद्वार ने बालिका वर्ग में खिताब कब्जाया। बैडमिंटन के एकल वर्ग में पौड़ी के अनुज बर्तवाल व पिथौरागढ़ की एश्वर्या मेहता विजेता बनी।
युवा कल्याण निदेशालय ननूरखेड़ा के मैदान में चल रही वॉलीबााल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में देहरादून ने नैनीताल को 25-21 व 25-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पढ़ें-संयम की शतकीय पारी, दून टस्कर्स पर पड़ी भारी
बालिका वर्ग में हरिद्वार ने ऊधमसिंह नगर को 25-15 व 25-14 से हराकर खिताब जीता। बहुद्देश्यीय हॉल में बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक एकल वर्ग में पौड़ी के अनुज ने देहरादून के धनवंतरी को 14-21, 21-14 व 21-16 से हराकर खिताब हासिल किया।
पढ़ें: क्रिकेट में सिमखोला की टीम बनी विजेता
युगल वर्ग में देहरादून के आर्येश चौहान व धनवंतरी ने पौड़ी के अनुज बर्तवाल व अक्षत की जोड़ी को 21-16 व 21-13 से हराकर खिताब कब्जाया। बालिका एकल वर्ग में पिथौरागढ़ की एश्वर्या मेहता ने ने ऊधमसिंह नगर की एकवंशी को 21-15 व 21-19 से हराकर खिताब जीता।
पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब
युगल वर्ग में ऊधमसिंह नगर की एकवंशी व मानसी ने देहरादून की वेदिका व अनुष्का जुयाल की जोड़ी को 21-19 व 21-17 से हराकर खिताब हासिल किया।
पढ़ें-अंडर-13 व अंडर-15 वर्ग में डीएफए बना चैंपियन
समापन पर युवा कल्याण अधिकारी-कर्मचारी संघ के संरक्षक विक्रम सिंह नेगी, महासचिव रघुवीर सिंह कैंतुरा ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान अमित पांडे, प्रमोद पांडे, मुकेश भट्ट, मुकेश भटनागर आदि मौजूद थे।
पढ़ें-शरदोत्सव मेले में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस रही विनर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।