गोल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे डीएएससीबी और देना बैंक, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें
37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएएससीबी दिल्ली और देना बैंक दिल्ली ने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
देहरादून, जेएनएन। 37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएएससीबी दिल्ली ने ए एंड एस कोलकाता को 164 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में देना बैंक दिल्ली ने एयर इंडिया को दो विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में ए एंड एस कोलकाता और डीएएससीबी दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें ए एंड एस कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले खेलने के लिए डीएएससीबी दिल्ली को आमंत्रित किया।
पहले खेलते हुए टीम ने दीपक शिलमाकर की 134, आरिश आलम 72, मुतर्जा अली 70 व नमन शर्मा की 65 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 45 ओवर में सात विकेट गंवाकर 380 रन बनाए। ए एंड एस कोलकाता के लिए अरुण व प्रकाश ने दो-दो विकेट चटकाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए एंड एस कोलकाता की टीम को दवाब में शुरुआती झटके लगे। मध्यक्रम में अतुल 85 व अरुण की 61 रन की पारी ने हार के अंतर को कम किया। ए एंड एस कोलकाता की पूरी टीम 30 ओवर में 216 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सुल्तान अंसारी ने 31 रन बनाए। डीएएससीबी दिल्ली के लिए चरनजीत सिंह ने चार, सुबोध भट्ट ने तीन व योगेश रावत ने दो विकेट चटकाए।
दूसरा मुकाबला रेंजर्स मैदान में एयर इंडिया दिल्ली और देना बैंक दिल्ली के बीच खेला गया। एयर इंडिया ने पहले खेलते हुए राजेश शर्मा की 127 रनों की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित ओवर 45 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 341 रन बनाए। इसके अलावा विजन पांचाल ने 58 व ललित यादव ने 40 रन बनाए।
देना बैंक के लिए सारंग रावत व प्रशांत वशिष्ठ ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देना बैंक की टीम को शुरुआती झटका लगा। इसके बाद राहुल दलाल 113 व चेतन बिष्ट 94 ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इसके बाद रोमांचक मुकाबले में जोंटी सिद्धू ने पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़ मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया। जोंटी ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली। एयर इंडिया के लिए ललित यादव ने तीन व प्रिंस ने दो विकेट चटकाए।
दून स्टार ने माइटी ऐकेडमी को सात विकेट से हराया
द्वितीय अर्जुन सिंह बिष्ट मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी ने माइटी क्रिकेट ऐकेडमी को सात विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी और माइटी क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर माइटी क्रिकेट ऐकेडमी को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। टीम ने कमजोर शुरुआत के चलते निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 131 रन बनाए।
टीम के लिए आदित्य ने मध्यक्रम में 50 रनों का योगदान दिया। दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी के लिए अंकित ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी ने अविरल भंडारी की 55 रनों की पारी से 18.1 ओवर में ही 138 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबले को जीत लिया। माइटी के लिए गौरव ने दो विकेट चटकाए।
देहरादून व डिस्ट्रिक्ट सीए दून का जीत से आगाज
इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरादून ने क्रिकेट एसोसिएशन चमोली को 177 रन और डिस्ट्रिक्ट सीए दून ने रुद्रप्रयाग को नौ विकेट से हराकर जीत से आगाज किया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से निंबस क्रिकेट ऐकेडमी में शुरु हुई इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में पहला मुकाबला देहरादून व सीए चमोली के बीच खेला गया। इसमें देहरादून ने पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 208 रन बनाए। टीम के लिए हर्ष ने 51, आरव ने 35, अविरल व आदित्य ने 30-30 रन की पारी खेली। सीए चमोली के लिए गौरव कुमार ने चार विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी सीए चमोली की टीम देहरादून के सक्षम से पार नहीं पा सकी। शुरूआती झटकों के चलते टीम 14.5 ओवर में कुल 31 रन पर सिमट गई। टीम के लिए हिमांशु 11 रन को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर सके। देहरादून के सक्षम ने 6.5 ओवर में 15 रन देकर आठ विकेट चटकाए।
दूसरा मुकाबला रुद्रप्रयाग और डिस्ट्रिक्ट सीए दून के बीच खेला गया। जिसमें रुद्रप्रयाग ने पहले खेलते हुए 31.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए। टीम के लिए सुहेल खान ने 24 व अंशुल ने 17 रन बनाए। डिस्ट्रिक्ट सीए दून के लिए अक्षित ने पांच व प्रांजल उनियाल ने चार विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डिस्ट्रिक्ट सीए दून की टीम ने गुरमन 39 व रुद्राक्ष की नाबाद 25 रनों की पारी से 11.3 ओवर में नौ विकेट से मुकाबले को जीत लिया।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को पांच रन से हराकर उत्तराखंड ने जीता क्रिकेट का खिताब
यह भी पढ़ें: सुब्रोतो कप के अंडर-14 वर्ग में दिल्ली, जयपुर, भोपाल और मुंबई जीते
यह भी पढ़ें: गोल्ड कप में ए एंड एस कोलकाता और एयर इंडिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।