सेना के अधिकारी की पत्नी से प्रॉपर्टी डीलर ने पांच लाख ठगे
देहरादून में एक सेना के अधिकारी की पत्नी से प्रॉपर्टी डिलिंग के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी ह ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: सेना के एक अधिकारी की पत्नी से प्रॉपर्टी डीलर ने पांच लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने अधिकारी की पत्नी से एक मकान का सौदा किया और एडवांस लेने के बाद उक्त मकान दूसरे को बेच दिया। मामले में क्लेमेनटाउन पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, शांति देवी निवासी ब्रह्मपुरी माजरा पटेलनगर के पति वीरेंद्र सिंह नेगी भारतीय सेना में हैं। 25 अगस्त 2015 को उन्हें एक शख्स ने आसिमा विहार में एक मकान दिखाया।
यह भी पढ़ें: मृत व्यक्ति के पैन कार्ड से बैंक में जमा कराए 28 लाख रुपये
मकान पसंद आने पर शांति ने पति को इसकी जानकारी दी और मकान के स्वामी अजय भल्ला पुत्र ओंकार भल्ला निवासी सेक्टर 23 संगम विहार गाजियाबाद से 39 लाख में सौदा तय कर लिया। एडवांस के तौर पांच लाख रुपये भी दे दिए गए, लेकिन कुछ दिन बाद अजय भल्ला ने मकान किसी और को बेच दिया।
यह भी पढ़ें: मोबाइल का लालच देकर रुपये ठगने वाले चार लोग गिरफ्तार
इसके बाद शांति ने पैसे वापस मांगे तो अजय आनाकानी करने लगा। शांति देवी ने पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर अजय ने उन्हें धमकी भी दी। आसिमा विहार क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में होने के कारण मामला पटेलनगर से क्लेमेनटाउन ट्रांसफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन हरिओम राज चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।