Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल-पे का पिन नंबर पूछ ठगे डेढ़ लाख रुपये Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Aug 2019 10:29 AM (IST)

    साइबर ठगों ने एयर टिकट के नाम पर गूगल-पे का पिन पूछकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। फोन पर रकम निकालने का मैसेज आते ही पीड़ित हैरान हो गया।

    Hero Image
    गूगल-पे का पिन नंबर पूछ ठगे डेढ़ लाख रुपये Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। साइबर ठगों ने एयर टिकट के नाम पर गूगल-पे का पिन पूछकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। फोन पर रकम निकालने का मैसेज आते ही पीड़ित हैरान हो गया।

    रायपुर पुलिस के अनुसार चंदन विहार कंडोली के अमन जोशी ने दिल्ली से गुजरात जाने के लिए मेक माई टिप से ऑनलाइन एयर टिकट बुक कराए। टिकट कंफर्म का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया। मगर, फोन से मैसेज डिलीट हो गया। इस पर अमन ने गूगल से मेक माई टिप के कस्टमर केयर का नंबर लेते हुए फोन किया, लेकिन फोन किसी ने उठाया नहीं। गूगल पर दूसरा नंबर ढूंढा और फोन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टमर केयर की तरफ से बताया गया कि दोबारा मैसेज के लिए 25 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे। इसके लिए एक लिंक देते हुए ऑनलाइन भरकर देने को कहा। जैसे ही लिंक में जानकारी दी गई। आरोपितों ने गूगल-पे का पिन भी मांग लिया। पिन न देने पर आरोपितों ने टिकट कैंसिल करने की बात कही।

    पीड़ित को परिवार के साथ अगले दिन गुजरात जाना था, इसलिए पिन दे दिया। जैसे ही गूगल-पे का पिन मिला, साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से एक लाख 68 हजार 899 की रकम निकाल ली। रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: ऑनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर कर्मचारी से 67 हजार की ठगी Dehradun News

    यह भी पढ़ें: लोन दिलाने के नाम पर 50 लोगों से की ठगी कर हुए फरार Dehradun News

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप