Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक चैंपियन के तेवर बरकरार, फिर दिया विवादित बयान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 May 2019 12:20 PM (IST)

    भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के विधायक देशराज कर्णवाल से विवाद को लेकर तेवर बरकरार हैं। इस बार फिर से उन्होंने विवादित बयान दे डाला।

    भाजपा विधायक चैंपियन के तेवर बरकरार, फिर दिया विवादित बयान

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के विधायक देशराज कर्णवाल से विवाद को लेकर तेवर बरकरार हैं। अब उन्होंने अपनी तुलना शेर से करते हुए कहा कि पद, कद और चुनाव जीतने में कर्णवाल उनके सामने कहीं नहीं टिकते। इस बार भी वह मोदी लहर के कारण ही चुनाव जीतने में सफल हो पाए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक देशराज कर्णवाल के बीच कुछ समय से जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इससे पार्टी की किरकिरी भी हो रही है। इस मामले में भाजपा के बड़े नेताओं ने दोनों को साथ बैठाकर विवाद को खत्म करने का भी प्रयास किया। साथ ही इस मामले में जांच कमेटी भी गठित की गई है। यह कमेटी दोनों विधायकों के विवादित बयानों की जांच कर रही है। 

    अब विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि जांच समिति के सामने पेश होना किसी मुकदमे के पेशी नहीं है। वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और प्रचार समाप्त होने के बाद समिति के सामने अपना पक्ष रखेंगे। 

    भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच चल रहे विवाद की जांच के लिए भाजपा द्वारा गठित जांच समिति ने दोनों विधायकों को बुधवार आठ मई को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। विधायक कर्णवाल भाजपा मुख्यालय पहुंचकर इस मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं। वहीं, चैंपियन इसमें चुनाव प्रचार का हवाला देते हुए नहीं आए थे। 

    इसके बाद फिर चैंपियन का सोशल मीडिया में बयान फिर वायरल हुआ है। विवाद को लेकर चैंपियन ने बयान दिया है कि दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है। वह पार्टी की ही नीति 'राष्ट्र पहले, पार्टी इसके बाद और अंत में स्वयं' पर चल रहे हैं। वह दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के लिए गुर्जर समुदाय के बीच प्रचार कर रहे हैं। 

    इसके अलावा भी वह वायरल वीडियो में विधायक कर्णवाल को लेकर कई बातें कह रहे हैं। वहीं इस बयान पर जांच समिति के संयोजक खजान दास ने कहा कि समिति इस बयान का संज्ञान लेगी। दोनों से पहले ही कहा जा चुका था कि जब तक जांच चल रही है कोई बयानबाजी नहीं करेगा। ऐसे में यह बयान आया है तो इसका संज्ञान लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: भाजपा विधायकों के विवाद को लेकर कर्णवाल सहित 23 से पूछताछ

    यह भी पढ़ें: मीडिया में आए भाजपा विधायकों के विवादित बयान जांच समिति ने जुटाए

    यह भी पढ़ें: भाजपा विधायकों के बीच विवाद में अब शुरू होगी विधिवत जांच

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner