Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायकों के बीच विवाद में अब शुरू होगी विधिवत जांच

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 May 2019 11:29 AM (IST)

    भाजपा के लिए परेशानी का सबब बने हरिद्वार जिले के दो विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के मध्य छिड़े विवाद की विधिवत जांच पड़ताल शुरू हो रही है।

    भाजपा विधायकों के बीच विवाद में अब शुरू होगी विधिवत जांच

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। भाजपा के लिए परेशानी का सबब बने हरिद्वार जिले के दो विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के मध्य छिड़े विवाद की विधिवत जांच अब शुरू होगी। पार्टी की ओर से गठित जांच कमेटी के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजानदास के हिमाचल से लौटने के बाद अब कमेटी मंगलवार तक प्रकरण से जुड़े तथ्य जुटाएगी। आठ मई को कमेटी ने दोनों विधायकों के साथ ही हरिद्वार चुनाव संयोजक और जिला व मंडल अध्यक्षों को पूछताछ के लिए तलब किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायकों के मध्य छिड़ी जुबानी जंग ने पार्टी के सामने असहज स्थिति उत्पन्न कर दी थी। मुख्यमंत्री और प्रदेश संगठन के हस्तक्षेप भी बाद भी जब विधायकों के तेवर नरम नहीं हुए तो केंद्रीय नेतृत्व से मिले मार्गदर्शन के बाद प्रांतीय नेतृत्व ने प्रकरण की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी। इसके संयोजक का जिम्मा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजानदास को सौंपा गया। 

    इस बीच विधायक खजानदास की ड्यूटी चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल लगा दी गई। विधायक खजानदास ने बताया कि अब प्रकरण की विधिवत जांच शुरू हो जाएगी। प्रकरण से जुड़े वीडियो, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आई खबरों से संबंधित तथ्य एकत्र किए जाएंगे। 

    उन्होंने बताया कि आठ मई को दोनों विधायकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। विधायक चैंपियन को 11 बजे और विधायक कर्णवाल को एक बजे का समय दिया गया है। दोनों से होने वाली पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिग भी होगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन हरिद्वार के लोस चुनाव संयोजक के अलावा जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को भी बातचीत के लिए बुलाया गया है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने कहा, खूनी फ्लाईओवर पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

    यह भी पढ़ें: घोटाले में निलंबित आइएएस की बहाली पर कांग्रेस ने दागे सवाल

    यह भी पढ़ें: देवेंद्र भसीन बोले, बहाली का मतलब क्लीन चिट नहीं

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner