देवेंद्र भसीन बोले, बहाली का मतलब क्लीन चिट नहीं
एनएच-74 घोटाले में निलंबित आइएएस अफसरों की बहाली पर कांग्रेस के बयान को भाजपा ने गलत प्रचार और भ्रामक करार दिया है।
देहरादून, राज्य ब्यूरो। एनएच-74 घोटाले में निलंबित आइएएस अफसरों की बहाली पर कांग्रेस के बयान को भाजपा ने गलत प्रचार और भ्रामक करार दिया है। भाजपा मीडिया प्रमुख देवेंद्र भसीन ने कहा की निलंबित अधिकारी की बहाली केवल प्रकियात्मक है। कानून की भाषा में जहां निलंबन का अर्थ सजा नहीं होता और जांच चलने के दौरान की गई बहाली क्लीन चिट नहीं होती है। इस बहाली को इसी रूप में देखा जाना चाहिए।
एनएच-74 घोटाले में निलंबित आइएएस अधिकारी की बहाली पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए प्रदेश में भाजपा मीडिया प्रमुख ने कहा कि जहां तक एनएच- 74 घोटाले की जांच का सवाल है तो जांच जारी है। एसआइटी इसमें अपना काम कर रही है। इस जांच के दायरे में कांग्रेस नेता भी हैं और यह भी एक कारण है जिससे कांग्रेस नेता परेशान हैं।
इसके अलावा बयानबाजी का एक कारण कांग्रेस के भीतर चल रहा कलह भी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस नेता जब भी सवाल उठाते हैं तो हास्यास्पद लगता है। कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है तो वहीं भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: चैंपियन ने राष्ट्रपिता पर फिर दिया विवादास्पद बयान, बोले-जिन्ना पीएम होते तो पाक नहीं
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।