Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक कपूर बोले, फ्लाईओवर समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 04:46 PM (IST)

    भाजपा के वरिष्ठ नेता और देहरादून कैंट क्षेत्र से विधायक हरबंश कपूर ने बल्लीवाला फ्लाईओवर की समस्या के लिए पूरी तरह कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।

    भाजपा विधायक कपूर बोले, फ्लाईओवर समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। भाजपा के वरिष्ठ नेता और देहरादून कैंट क्षेत्र से विधायक हरबंश कपूर ने बल्लीवाला फ्लाईओवर की समस्या के लिए पूरी तरह कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होने कहा कि चार लेन के इस फ्लाईओवर को दो लेन का बनवाने और इसकी लागत को दो गुना करने के बारे में कांग्रेसी नेता जनता को जवाब दें। कांग्रेस नेता अपने गलत कार्यो से जनता का ध्यान भटकाने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने कहा कि फ्लाईओवर को लेकर कांग्रेस नेता उन पर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेस नेताओं ने चार लेन के इस फ्लाईओवर का पूरा स्वरूप ही बदल दिया। 

    उन्होंने कहा कि चार लेन के फ्लाईओवर की निर्माण लागत 22.78 करोड़ थी जो सिर्फ दो लेन का बनने पर 40.42 करोड़ हो गई। फ्लाईओवर के स्वरूप को लेकर पहले से ही वह अपनी आपत्ति दर्ज कराते रहे हैं। जिस दिन फ्लाईओवर का उद्घाटन था उस दिन भी उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्तियां रखी थीं। 

    कपूर ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की अनदेखी का ही परिणाम है जो इस फ्लाईओवर में इतनी दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब कांग्रेस नेता अपनी नाकामी को छिपाने और जनता को गुमराह करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। कांग्रेस नेता अपनी खामियों को छिपाने की जो कोशिश कर रहे हैं, उसमें वह कामयाब नहीं होंगे।

    यह भी पढ़ें: आचार संहिता को लेकर हरीश रावत का सरकार पर निशाना, सीएम ने दिया ये जवाब

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम बोले, मसूद अजहर पर बैन भारत की कूटनीतिक जीत

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत ने किया दावा, उत्तराखंडीयत से जुड़ गए हैं त्रिवेंद्र

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप