Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया में आए भाजपा विधायकों के विवादित बयान जांच समिति ने जुटाए

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 04:20 PM (IST)

    हरिद्वार के दो भाजपा विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच छिड़ी रार की जांच के लिए भाजपा द्वारा गठित जांच समिति ने सोमवार से विधिवत जांच पड़ताल शुरू कर दी।

    मीडिया में आए भाजपा विधायकों के विवादित बयान जांच समिति ने जुटाए

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार जिले के दो भाजपा विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच छिड़ी रार को लेकर भाजपा द्वारा गठित जांच समिति ने विधिवत पड़ताल शुरू कर दी है। समिति के संयोजक विधायक खजानदास के मुताबिक सोमवार को दोनों विधायकों व उनके समर्थकों के मीडिया में आए वे बयान जुटाए गए, जो उन्होंने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश संगठन से वार्ता के बाद दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायकों के मध्य छिड़ी जंग पार्टी के लिए गर्म दूध बनी हुई है। मुख्यमंत्री और संगठन के हस्तक्षेप के बाद भी दोनों विधायकों व उनके समर्थकों के मध्य जुबानी जंग चली तो पार्टी ने प्रकरण की जांच के लिए प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजानदास की अगुआई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। 

    इस बीच विधायक खजानदास को चुनाव ड्यूटी पर हिमाचल भेज दिया गया। उनके लौटने के बाद समिति ने विधिवत जांच शुरू कर दी है। जांच कमेटी के संयोजक विधायक खजानदास ने बताया कि दोनों विधायकों व उनके समर्थकों के मीडिया में आए बयान जुटाए गए। इनमें वे बयान शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री एवं प्रदेश संगठन से हुई वार्ता के दिए गए। 

    उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दोनों विधायकों के साथ ही हरिद्वार के चुनाव संयोजक और जिला व मंडल अध्यक्षों को आठ मई को पूछताछ के लिए प्रदेश कार्यालय बुलाया गया है। इस सिलसिले में सभी को फिर से सूचना दी गई।

    यह भी पढ़ें: भाजपा विधायकों के बीच विवाद में अब शुरू होगी विधिवत जांच

    यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने कहा, खूनी फ्लाईओवर पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

    यह भी पढ़ें: घोटाले में निलंबित आइएएस की बहाली पर कांग्रेस ने दागे सवाल

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner