Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE 10th results 2018: नेशनल टॉपर रिमझिम का सपना है इंजीनियर बनना

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 30 May 2018 05:21 PM (IST)

    कोटद्वार निवासी रिमझिम अग्रवाल सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में नेशनल टॉपर रही हैं। आगे वह इंजीनियर बनना चाहती हैं।

    CBSE 10th results 2018: नेशनल टॉपर रिमझिम का सपना है इंजीनियर बनना

    देहरादून, [जेएनएन]: सीबीएसई के दसवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिसमें कोटद्वार की रिमझिम अग्रवाल नेशनल टॉपर रहीं हैं। रिमझिम बताती हैं कि उन्होंने दसवीं की परीक्षा के लिए कुछ खास तैयारी नहीं की थी, बल्कि उनका जब मन करता था वे तभी पढ़ती थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटद्वार के गोविंदनगर की रहने वाली रिमझिम ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में देश में टॉप किया है। रिमझिम के साथ ही तीन और मेधावियों ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। रिमझिम ने नगीना(बिजनौर) स्थित आरपी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास की। रिमझिम के पिता नरेश अग्रवाल व्यवसायी हैं, जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं। रिमझिम का एक बड़ा भार्इ है, जो बीटेक कर रहा है। वो अक्सर रिमझिम की पढ़ार्इ में मदद करता था। 

    रिमझिम कहती हैं कि उन्होंने दसवीं की परीक्षा के लिए स्टडी आवर निर्धारित नहीं किए थे। उनका जब भी मन होता था, वो पढ़ना शुरू कर देती थीं। जब भी उन्हें कहीं पर कोर्इ दिक्कत होती थी तो वे अपने भार्इ और पापा की मदद ले लेती थी। आपको बता दें कि रिमझिम इंजीनियर बनना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने ग्याहरवीं में पीसीएम लिया है। 

    सोशल साइट से दूर रहती है रिमझिम

    रिमझिम बताती हैं कि उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है। वह सोशल मीडिया को किसी भी तरीके से अपनी पढ़ार्इ के आगे नहीं आने देना चाहती हैं। हालांकि, उनका कहना है कि वो इंटरनेट का प्रयोग करती हैं लेकिन सिर्फ अपनी पढ़ार्इ के लिए। 

    यह भी पढ़ें: ग्लेशियर में कीड़ाजड़ी की तलाश में गया है टॉपर, जानिए क्‍यों

    यह भी पढ़ें: UK Board Result 2018: 10वीं में काजल प्रजापति ने और 12वीं में दिव्यांशी राज ने किया टॉप, ऐसे करें रिजल्‍ट चेक

    यह भी पढ़ें: आइसीएसई और आइएससी का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें रिजल्‍ट