Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लेशियर में कीड़ाजड़ी की तलाश में गया है टॉपर, जानिए क्‍यों

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 28 May 2018 05:28 PM (IST)

    उत्तराखंड बोर्ड में बारहवीं की परीक्षा में 11वां स्थान हासिल करने वाले सचिन सिंह घिंघा आगे की पढ़ाई के लिए पैसा कमाने चार हजार मीटर ऊंचे ग्लेशियर पर गया है।

    ग्लेशियर में कीड़ाजड़ी की तलाश में गया है टॉपर, जानिए क्‍यों

    मुनस्यारी, पिथौरागढ़ [जेएनएन]: उत्तराखंड बोर्ड में बारहवीं की परीक्षा में 11वां (94.80 फीसद) स्थान हासिल करने वाले सचिन सिंह घिंघा को अभी तक परिणाम का पता नहीं है। आगे की पढ़ाई के लिए पैसा कमाने वह चार हजार मीटर ऊंचे ग्लेशियर पर गए हैं। यहां वह कीड़ाजड़ी जमा कर रहे हैं। गांव में मजदूरी करने वाले गरीब माता-पिता का यह लाल पिथौरागढ़ जिले का टॉपर भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनस्यारी तहसील का सर्वाधिक दुर्गम क्षेत्र है गोरीपार। यहां कुछ समय पहले ही सड़क पहुंची है। इसी गोरीपार में सर्वाधिक ऊंचाई वाला गांव है उच्छैती। इस गांव में शीतकाल में बर्फबारी होती है तो मानसून में भारी बारिश से गांव अलग-थलग पड़ जाता है। इसी गांव में गोकर्ण सिंह काश्तकार हैं। खेती के अलावा परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मजदूरी भी करनी पड़ती है।

    इस मजदूर के बेटे सचिन ने शुरुआत से ही तमाम परेशानियों से लड़ते हुए अपना लोहा मनवाया है। हाईस्कूल के बाद अब इंटर में भी प्रदेश की वरीयता सूची में 11वां स्थान और जिले का टॉपर बना है। सचिन मुनस्यारी के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं। अब आगे की पढ़ाई के लिए सचिन को बाहर जाना होगा। सचिन के विद्यालय में जश्न का माहौल है, लेकिन सचिन को ग्लेशियर से कीड़ाजड़ी लेकर लौटने के बाद ही इसका पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें: UK Board Result 2018: 10वीं में काजल प्रजापति ने और 12वीं में दिव्यांशी राज ने किया टॉप, ऐसे करें रिजल्‍ट चेक

    यह भी पढ़ें: आइसीएसई और आइएससी का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें रिजल्‍ट

    UBSE Uttarakhand 10th Result 2018: 10वीं का रिजल्ट जारी, देखें यहां

    comedy show banner
    comedy show banner